टिहरी: जिले के ऊपरी हिस्सों में हो रही भारी बारिश के चलते आम जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते छ्तियारा- खवाड़ा मोटर मार्ग पर भारी भरकम बोल्डर आने से सड़क मार्ग पूरी तरह बंद हो गया है.
बारिश ने बढ़ाई मुसीबत: टिहरी जिले के ऊपरी हिस्से में पिछले कुछ दिनों से मूसलाधार बारिश जारी है. भारी बारिश ने पहाड़ों में जीवन यापन करने वाले वासिंदों का जीना मुहाल कर दिया है. भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं बारिश के चलते तापमान में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. ठंड से बचने के लिए पहाड़ों पर जीवन यापन करने वाले लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं.
पहाड़ से सड़क पर गिरा बोल्डर: भारी बारिश के चलते छ्तियारा- खवाड़ा मोटर मार्ग पर भारी भरकम बोल्डर आ गिरा. बोल्डर गिरने से सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है. सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतारें लग चुकी हैं. सड़क मार्ग बंद होने से इस सड़क मार्ग से गुजरने वाले राहगीर परेशान हैं. गौरतलब है कि मौसम विभाग की चेतावनी के बाद टिहरी जिले के घनसाली के ऊपरी हिस्से में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश जारी है. भारी बारिश ने पहाड़ों के ऊपरी हिस्से में जीवन यापन करने वाले लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं.
बारिश आई, ठंड लाई: आलम यह है कि मार्च माह में भी लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. भारी बारिश के चलते पहाड़ों में लगातार तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. भारी बारिश ने किसानों की भी चिंता बढ़ा दी है. किसानों की नकदी फसलें गेहूं, सरसों, मटर और सेब की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है. वहीं अभी भी पहाड़ों पर भारी बारिश की आशंका बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: Kedarnath Yatra 2023: ग्लेशियर टूटने से केदारनाथ मार्ग हुआ ध्वस्त, पैदल आवाजाही हुई बंद
मार्च में निकालने पड़े गर्म कपड़े: इस बारिश ने गर्मियों में सर्दी का एहसास कराना शुरू कर दिया है. लोगों ने सर्दियों के कपड़े संभाल लिए थे और गर्मियों के कपड़े बाहर निकाल दिए थे. लेकिन अचानक बारिश के होते ही ठंड बढ़ गई और लोगों ने सर्दियों के कपड़े फिर से निकाल लिए हैं. आश्चर्य की बात है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी होने के बाद भी जिले का आपदा प्रबंधन विभाग सोया हुआ नजर आया. सुबह से लेकर अभी तक घनसाली में सड़क नहीं खुल पाई. इस कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं.