टिहरी: कोरोना संक्रमण के मामले कम होते जा रहे हैं, जिसके बाद टिहरी जनपद के पर्यटन स्थल धनौल्टी में पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ऐसे में पर्यटक लगातार कोरोना नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. अधिकतर पर्यटक बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग समेत दूसरे नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.
रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक धनौल्टी पहुंच रहे हैं. पर्यटकों को जिले में आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव दिखाने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. ज्यादातर पर्यटक कोरोना नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण का खतरा बना हुआ है.
पढ़ें- मुख्यमंत्री उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा, BJP- कांग्रेस आमने-सामने
शनिवार को धनौल्टी में पूरे दिन तक बाजार खुला रहा और पर्यटकों के साथ-साथ बच्चे भी बिना मास्क लगाए बाजार में घूमते नजर आए. पर्यटकों का कहना है कि लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह हो गए हैं. कुछ पर्यटक तो नियमों का पालन कर रहे हैं लेकिन कुछ लोग बिना रोक-टोक के घूम रहे हैं. ऐसे में प्रशासन को एक बार फिर सख्ती करनी चाहिए.