धनौल्टीः पर्यटन नगरी धनौल्टी 6 महीने के बाद फिर से गुलजार होने लगी है. बीते दो दिन से शनिवार और रविवार को धनौल्टी, बुरांसखंडा, सुरकंडा देवी, कद्दूखाल, तपोवन, एप्पल गार्डन, व्यू प्वाइंट, आलू फार्म आदि जगहों पर दिनभर पर्यटकों की खूब चहल-पहल रही. साथ ही ज्यादातर दुकान, होटल और रेस्टोरेंट्स भी खुलने लगे हैं.
होटल यूनियन अध्यक्ष यशपाल बेलवाल का कहना है कि नई गाइडलाइन जारी होने के बाद अब धीरे-धीरे पर्यटक हिल स्टेशनों की तरफ रुख करने लगे हैं. देश विदेश से आने वाले पर्यटक अक्टूबर महीने के प्रथम हफ्ते के लिए होटल की बुकिंग की बात भी कर रहे हैं. उम्मीद है कि अक्टूबर महीने में होटल और दुकानदारों के लिए अच्छा रहेगा.
ये भी पढ़ेंः कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पहुंचने लगे पर्यटक, कारोबारियों के खिले चेहरे
वहीं, अन्य स्थानीय व्यवसायियों का कहना है कि यहां के ईको पार्क को भी पर्यटकों के लिए कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप खोला जाए, जिससे यहां आने वाले पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आन्नद ले सके. सभी व्यवसायी कोरोना गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं. साथ ही उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है.