ETV Bharat / state

पर्यटन सचिव जावलकर ने किया निरीक्षण, टिहरी झील के चारों तरफ बनेगी रिंग रोड

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने टिहरी झील का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जावलकर ने गोरण में ईको ग्लिम्पिंग के लिए भूमि तलाशने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये.

dilip javalkar
dilip javalkar
author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Jan 5, 2021, 7:49 PM IST

टिहरीः पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने टिहरी बांध झील क्षेत्र में 13 जिले, 13 डेस्टिनेशन के तहत चलायी जाने वाली पर्यटन सम्बंधी गतिविधियों व निर्माणकार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जावलकर ने गोरण में ईको ग्लिम्पिंग के लिए भूमि तलाशने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने टिहरी झील का निरीक्षण किया

आज टिहरी झील का निरीक्षण करने पहुंचे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने तिवाड़ गांव में होम स्टे के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. यहां उन्होंने पहाड़ी एवं परंपरागत भवनों के निर्माण को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश आरडब्लूडी के अधिकारियों को दिए. तिवाड़ गांव में होम स्टे के तहत 150 घरों को विकसित किया जाना है. जिसमें से 25 घरों से एनओसी मिलने के बाद आरडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. पर्यटन सचिव ने टिहरी डीएम ईवा श्रीवास्तव को कोटी में वाटर हेलीड्रोम को पर्याप्त जगह तलाशने के भी निर्देश दिए.

पढ़ेंः 'आप' के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने कसा तंज

उन्होंने कहा कि हेलीड्रोम के लिए ऐसी जगह का चयन किया जाए, जिससे बोटिंग गलियारा भी प्रभावित न हो. इसके साथ ही पार्किंग स्थल के पास स्थायी बोटिंग प्वाइंट विकसित करने के निर्देश भी दिए. साथ ही डोबरा में दुकानों के लिए आवंटित भूखंडों पर व्यवस्थित व एकरूपता से निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने एसडीएम को इस क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से बनाये जा रहे स्ट्रक्चरों को तत्काल रोकने के आदेश दिए.

टिहरीः पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने टिहरी बांध झील क्षेत्र में 13 जिले, 13 डेस्टिनेशन के तहत चलायी जाने वाली पर्यटन सम्बंधी गतिविधियों व निर्माणकार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जावलकर ने गोरण में ईको ग्लिम्पिंग के लिए भूमि तलाशने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये.

पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने टिहरी झील का निरीक्षण किया

आज टिहरी झील का निरीक्षण करने पहुंचे पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने तिवाड़ गांव में होम स्टे के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया. यहां उन्होंने पहाड़ी एवं परंपरागत भवनों के निर्माण को प्राथमिकता दिए जाने के निर्देश आरडब्लूडी के अधिकारियों को दिए. तिवाड़ गांव में होम स्टे के तहत 150 घरों को विकसित किया जाना है. जिसमें से 25 घरों से एनओसी मिलने के बाद आरडब्ल्यूडी द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है. पर्यटन सचिव ने टिहरी डीएम ईवा श्रीवास्तव को कोटी में वाटर हेलीड्रोम को पर्याप्त जगह तलाशने के भी निर्देश दिए.

पढ़ेंः 'आप' के 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने पर हरीश रावत ने कसा तंज

उन्होंने कहा कि हेलीड्रोम के लिए ऐसी जगह का चयन किया जाए, जिससे बोटिंग गलियारा भी प्रभावित न हो. इसके साथ ही पार्किंग स्थल के पास स्थायी बोटिंग प्वाइंट विकसित करने के निर्देश भी दिए. साथ ही डोबरा में दुकानों के लिए आवंटित भूखंडों पर व्यवस्थित व एकरूपता से निर्माण कार्य कराये जाने के निर्देश दिये. उन्होंने एसडीएम को इस क्षेत्र में अव्यवस्थित तरीके से बनाये जा रहे स्ट्रक्चरों को तत्काल रोकने के आदेश दिए.

Last Updated : Jan 5, 2021, 7:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.