ETV Bharat / state

टिहरी: एक मंच पर दिखे टिहरी के तीन विधायक उम्मीदवार, क्षेत्र में हो रही चर्चा - MLA Dhan Singh Negi

राजनीति में कब क्या हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता. टिहरी के चंबा में सरदार बहादुर कमांडेंट नत्थू सिंह सजवाण की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में किशोर उपाध्याय, दिनेश धनै और धन सिंह नेगी एक मंच पर बैठे दिखाई दिए हैं. तीनों नेता एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं.

tehri latest hindi news
नई टिहरी विधानसभा सीट
author img

By

Published : Dec 26, 2021, 2:57 PM IST

टिहरी: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले तीन धुर विरोधी नेता एक मंच पर दिखाई दिए हैं. पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, चंबा में सरदार बहादुर कमांडेंट नत्थू सिंह सजवाण की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में किशोर उपाध्याय, दिनेश धनै और धन सिंह नेगी एक मंच पर बैठे दिखाई दिए हैं.

बता दें, जनपद के चंबा में सरदार बहादुर कमांडेंट नत्थू सिंह सजवाण की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे दिनेश धनै और बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी एक साथ मंच पर बैठे दिखाई दिए. टिहरी की राजनीति में 15 सालों में ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब यह तीनों विधायक एक ही मंच पर बैठे दिखाई दिए हैं.

राजनीति में जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नेता कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, जबकि विकास के नाम पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से यह तीनों नेता एक दूसरे के खिलाफ बोलते हुए नजर आए हैं, लेकिन जनता सब जानती है कि विकास किसने किया है और किसने जनता के साथ खिलवाड़ किया है.

पढ़ें- हरक बोले- सीएम धामी मेरे छोटे भाई, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ

नई टिहरी विधानसभा सीट का इतिहास: नई टिहरी विधानसभा सीट शुरुआत से ही कांग्रेस के कब्जे में रही. यहां से साल 2022 और 2007 में कांग्रेस से विधायक रहे किशोर उपाध्याय. इसके बाद साल 2012 के इस सीट से दिनेश धनै (निर्दलीय) बाजी मार ली. साल 2017 बीजेपी से टिकट पाए धन सिंह नेगी ने चुनाव जीत लिया.

टिहरी: विधानसभा चुनाव 2022 से पहले तीन धुर विरोधी नेता एक मंच पर दिखाई दिए हैं. पूरे क्षेत्र में यह चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, चंबा में सरदार बहादुर कमांडेंट नत्थू सिंह सजवाण की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में किशोर उपाध्याय, दिनेश धनै और धन सिंह नेगी एक मंच पर बैठे दिखाई दिए हैं.

बता दें, जनपद के चंबा में सरदार बहादुर कमांडेंट नत्थू सिंह सजवाण की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, उत्तराखंड जन एकता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एवं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री रहे दिनेश धनै और बीजेपी विधायक धन सिंह नेगी एक साथ मंच पर बैठे दिखाई दिए. टिहरी की राजनीति में 15 सालों में ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब यह तीनों विधायक एक ही मंच पर बैठे दिखाई दिए हैं.

राजनीति में जनता को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए नेता कुछ भी करने को तैयार रहते हैं, जबकि विकास के नाम पर प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से यह तीनों नेता एक दूसरे के खिलाफ बोलते हुए नजर आए हैं, लेकिन जनता सब जानती है कि विकास किसने किया है और किसने जनता के साथ खिलवाड़ किया है.

पढ़ें- हरक बोले- सीएम धामी मेरे छोटे भाई, मेरा आशीर्वाद हमेशा उनके साथ

नई टिहरी विधानसभा सीट का इतिहास: नई टिहरी विधानसभा सीट शुरुआत से ही कांग्रेस के कब्जे में रही. यहां से साल 2022 और 2007 में कांग्रेस से विधायक रहे किशोर उपाध्याय. इसके बाद साल 2012 के इस सीट से दिनेश धनै (निर्दलीय) बाजी मार ली. साल 2017 बीजेपी से टिकट पाए धन सिंह नेगी ने चुनाव जीत लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.