ETV Bharat / state

दिनभर जलते रहे टिहरी के जंगल, वन विभाग ने नहीं ली सुध

जिले के कोटि कालोनी, घनसाली, गजा, देवप्रायग के आसपास के हरे-भरे जंगलों में भीषण आग लग गई. लेकिन आग बुझाने के लिए वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे.

author img

By

Published : May 9, 2019, 10:31 AM IST

Updated : May 9, 2019, 11:13 AM IST

कोटि कालोनी के जंगलों में लगी आग लेकिन मौके पर नहीं पहुंचा वन विभाग.

टिहरी: नगर के कोटि कॉलोनी के पास के जंगलों में मंगलवार को अचानक आग लग गई. लेकिन आग बुझाने के लिए वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाए. जिससे लाखों की वन संपदा जल कर राख हो गई.

टिहरी के जंगल में लगी आग.

आपको बता दें कि जिले के कोटि कॉलोनी, घनसाली, गजा, देवप्रायग के आसपास के हरे-भरे जंगलों में भीषण आग लगी. जिससे लाखों की वन सम्पदा जलकर नष्ट हो गई. वहीं कोटि कॉलोनी के जंगलो में आग बुझाने के लिए वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिससे टिहरी वन विभाग की लापरवाही सामने आई. वहीं वन विभाग के वनाग्नि पर नियंत्रण के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि टिहरी के हरे-भरे जंगल आग की चपेट में हैं. जो चिंता का विषय है और जहां वन विभाग ने प्लांटेशन किया है, वहीं ज्यादा आग लगी है. साथ ही कहा कि आग लगने से पूरे हिमालय का वातावरण दूषित हो रहा है. इससे आने वाले समय में हिमालय के लिए खतरा हो सकता है.

वहीं वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. कोको रोसो ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार जंगलों में कम आग लगी है. और हमने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की हैं. साथ ही 42 क्रू स्टेशन बनाये हैं ताकि आग लगने पर समय रहते मौके पर पहुंचा जाए. साथ ही बताया कि फायर विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ग्रामीणों को भी वनाग्नि के लिए जागरूक कर रहे हैं.

टिहरी: नगर के कोटि कॉलोनी के पास के जंगलों में मंगलवार को अचानक आग लग गई. लेकिन आग बुझाने के लिए वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंच पाए. जिससे लाखों की वन संपदा जल कर राख हो गई.

टिहरी के जंगल में लगी आग.

आपको बता दें कि जिले के कोटि कॉलोनी, घनसाली, गजा, देवप्रायग के आसपास के हरे-भरे जंगलों में भीषण आग लगी. जिससे लाखों की वन सम्पदा जलकर नष्ट हो गई. वहीं कोटि कॉलोनी के जंगलो में आग बुझाने के लिए वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचे. जिससे टिहरी वन विभाग की लापरवाही सामने आई. वहीं वन विभाग के वनाग्नि पर नियंत्रण के सभी दावे खोखले साबित हो रहे हैं.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि टिहरी के हरे-भरे जंगल आग की चपेट में हैं. जो चिंता का विषय है और जहां वन विभाग ने प्लांटेशन किया है, वहीं ज्यादा आग लगी है. साथ ही कहा कि आग लगने से पूरे हिमालय का वातावरण दूषित हो रहा है. इससे आने वाले समय में हिमालय के लिए खतरा हो सकता है.

वहीं वन विभाग के प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. कोको रोसो ने बताया कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार जंगलों में कम आग लगी है. और हमने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द की हैं. साथ ही 42 क्रू स्टेशन बनाये हैं ताकि आग लगने पर समय रहते मौके पर पहुंचा जाए. साथ ही बताया कि फायर विभाग को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है ग्रामीणों को भी वनाग्नि के लिए जागरूक कर रहे हैं.

Intro:टिहरी के जंगलों में लगने से लाखों को बन सम्पदा हुई नष्ट,कोटि कालोनी के पास आग बुझाने नही पहुंचे मोके पर,जलते रहे दिनभर जंगल


Body:टिहरी जिले के कोटि कालोनी घनसाली गजा देवप्रायग आदि के आसपास हरे भरे जंगलों में भीषण आग लगने से लाखों की बन सम्पदा नष्ट हो गई है कोटि कालोनी के आसपास जंगलो में आग बुझाने के लिए बन बिभाग का कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मोके पर नही थे

टिहरी में बन बिभाग की लापरवाही सामने देखने को मिली है बन बिभाग की आग बुझाने दावे खोखले साबित हो रहे है,कोटि कालोनी के पास सुबह से शाम तक जंगलो में भीषण आग लगी है लेकिन बन बिभाग को कोई भी कर्मचारी अधिकारी आग बुझाने के जहमत तक नही उठाई के

आग के कारण जंगलो में रह रहे जंगली जनवर से लेकर पक्षी आदि को नुकसान हो रहा है

बन बिभाग हर साल जंगलो को बचाने के लिए जान जागरूकता अभियान चलाने के नाम पर लाखों रुपया खर्च करती है,लेकिन फिर भी जंगल आग की चपेट में आ जाते है

वही स्थानिया लोगो कहना है कि टिहरी में चारों तरफ के हरे भरे जंगल आग की चपेट में है जो सबसे ज़्यादा चिंता का विषय है ,ओर जहां जहां बन बिभाग ने प्लांटेशन किया है वही ज्यादा आग लगी है जो सवालो के घेरे में है, आग लगने से पूरा हिमालय का वातावरण दूषित हो रहा है जो आने वाले समय मे हिमालय के लिए खतरा बन सकता है और जंगलो को बचाने के लिए कोई ठोस कदम ओर नियम बनाने होंगे जिससे जंगल बचेगा ओर जंगली जानवर के साथ साथ हिमालय भी सुरक्षित रहेंगे,




Conclusion:बन बिभाग के प्रभागीय बनाधिकारी डॉ कोको रोसो ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस बार कम आग लगी है जिसके लिए हमने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर रखा है,साथ ही 42 क्रो स्टेशन बनाये हुए है कि कहि भी आग लगेगी तो मोके पर जय जय सकेगा और फायर विभाग को भी अलर्ट रहने को कहा है,साथ ही गाव गाव में जान जागरूकता के द्वारा लोगो को जागरूक के रहे है

बाइट राकेश राणा सामाजिक कार्यकर्ता टिहरी
बाइट डॉ कोको रोसो डीएफओ टिहरी
Last Updated : May 9, 2019, 11:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.