टिहरी: THDC के CMD राजीव बिश्नोई को NHPC का अतिरिक्त प्रभार मिला है. इसे टीएचडीसी की एक और बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. टीएचडीसी इंडिया के (CMD) राजीव बिश्नोई ने एनएचपीसी लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) का अतिरिक्त प्रभार संभाला है. टीएचडीसी के CMD राजीव बिश्नोई एनएचपीसी के CMD के साथ-साथ निफ्को नार्थ ईस्ट पावर कारपोरेशन के CMD भी हैं.
CMD राजीव बिश्नोई के पास टीएचडीसी के निदेशक तकनीकी, निदेशक कार्मिक, निफ्को के निदेशक तकनीकी का अतिरिक्त प्रभार भी है. सीएमडी राजीव बिश्नोई बिजनौर निवासी हैं. इनकी पढ़ाई पिलानी राजस्थान से हुई. बिश्नोई जल विद्युत परियोजनाओं के डिजाइन कमिश्निंग में जाने माने स्पेशलिस्ट माने जाते हैं. टिहरी डैम के डिजाइन व निर्माण कार्य कमिश्निंग में भी इनकी अहम भूमिका रही.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत ने सिंधिया को बताया मौसमी पक्षी, बोले- बीजेपी कमजोर होगी तो कांग्रेस में आ जाएंगे
टीएचटीसी के सीएमडी राजीव बिश्नोई के एनएचपीसी के सीएमडी बनने पर टीएचडीसी के सभी कर्मचारियों में खुशी देखने को मिली और सबने सीएमडी राजीव बिश्नोई को बधाइयां दी. कर्मचारियों ने कहा कि सीएमडी राजीव बिश्नोई काम के प्रति लगन और इमानदारी के साथ करते हैं. इस कारण आज वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं. सभी टीएचडीसी के कर्मचारियों ने उन्हें बधाइयां दी हैं.