ETV Bharat / state

धनौल्टी: सड़क निर्माण में झोल, भ्रष्टाचार की खुली पोल

author img

By

Published : Apr 25, 2020, 2:11 PM IST

नैनबाग क्षेत्र के अन्तर्गत लोनिवि थत्यूड़ के नकोट-नैगयाणा मोटर मार्ग पर ठेकेदारों द्वारा घटिया सोलिंग और डामरीकरण कार्य पर तहसीलदार ने एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी है.

सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार

धनौल्टी: नैनबाग क्षेत्र के अन्तर्गत लोनिवि थत्यूड़ के नकोट-नैगयाणा मोटर मार्ग पर ठेकेदारों द्वारा घटिया सोलिंग और डामरीकरण कार्य किए जाने का मामला सामने आया है. क्षेत्रीय लोगों ने एसडीएम धनौल्टी से मामले को लेकर शिकायत की. लोगों ने निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है.

शिकायत के बाद तहसीलदार जालम सिंह राणा ने लोनिवि थत्यूड़ के अपर अभियन्ता की मौजूदगी में मोटरमार्ग निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. तहसीलदार ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में लाए जा रहे कार्नर कटिंग मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई. रिपोर्ट एसडीएम और अधिशासी अभियंता को प्रेषित कर दी है.

इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने बताया कि अवर अभियन्ता को मौके पर भेजकर कार्य रुकवाया दिया गया है. इससे पूर्व भी मोटर मार्ग में इस तरह की अनियमितता की शिकायतें सामने आई थीं. तब खराब और चपटा पत्थर पाए जाने पर ठेकेदार को नोटिस भी दिया गया था. उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप कार्य न करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा मामला अगर सामने आता है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- CM त्रिवेन्द्र न प्रवासी उत्तराखंड्यूं थै गढ़वली मा लिखी चिट्टी, बोली- बांजी पड़ी खेती-पुंगड़्यूं थै फिर से बणांवा

तहसीलदार जालम सिंह राणा ने बताया कि निर्माण कार्यो में अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी गई है. विभाग से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर मार्ग पर गुणवत्ता लाने को कहा गया है.

धनौल्टी: नैनबाग क्षेत्र के अन्तर्गत लोनिवि थत्यूड़ के नकोट-नैगयाणा मोटर मार्ग पर ठेकेदारों द्वारा घटिया सोलिंग और डामरीकरण कार्य किए जाने का मामला सामने आया है. क्षेत्रीय लोगों ने एसडीएम धनौल्टी से मामले को लेकर शिकायत की. लोगों ने निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया है.

शिकायत के बाद तहसीलदार जालम सिंह राणा ने लोनिवि थत्यूड़ के अपर अभियन्ता की मौजूदगी में मोटरमार्ग निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया. तहसीलदार ने बताया कि स्थलीय निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में लाए जा रहे कार्नर कटिंग मानकों के अनुरूप नहीं पाई गई. रिपोर्ट एसडीएम और अधिशासी अभियंता को प्रेषित कर दी है.

इस सम्बंध में अधिशासी अभियंता रजनीश कुमार ने बताया कि अवर अभियन्ता को मौके पर भेजकर कार्य रुकवाया दिया गया है. इससे पूर्व भी मोटर मार्ग में इस तरह की अनियमितता की शिकायतें सामने आई थीं. तब खराब और चपटा पत्थर पाए जाने पर ठेकेदार को नोटिस भी दिया गया था. उन्होंने कहा कि मानकों के अनुरूप कार्य न करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसा मामला अगर सामने आता है तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें- CM त्रिवेन्द्र न प्रवासी उत्तराखंड्यूं थै गढ़वली मा लिखी चिट्टी, बोली- बांजी पड़ी खेती-पुंगड़्यूं थै फिर से बणांवा

तहसीलदार जालम सिंह राणा ने बताया कि निर्माण कार्यो में अनियमितता पाए जाने पर एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी गई है. विभाग से ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई कर मार्ग पर गुणवत्ता लाने को कहा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.