धनौल्टी: कोविड-19 की रोकथाम के लिए तहसील प्रशासन ने नैनबाग में अभियान चलाया. इस अभियान के तहत तहसीलदार जालम सिंह राणा की टीम ने बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की. जिसमें 19 लोगों का चालान कर उनसे 19 सौ रुपये जुर्माना वसूला गया. साथ ही लोगों को सर्तकता बरतने को कहा गया.
पढ़ें: ऋषिकेश: आस्था पथ पर लगेंगे स्पीकर, श्रद्धालु भजन- कीर्तन का उठा सकेंगे आनंद
नैनबाग तहसील प्रशासन ने लोगों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु नियम तोड़ने वाले के खिलाफ ये कार्रवाई की है. साथ ही इन लोगों के मास्क न पहनने पर चालान कर जुर्माना भी वसूला है. इस मौके पर तहसीलदार ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम पड़ने पर अपने घरों से बाहर निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके.
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस तेजी से पैर पसार रहा है. यहां संक्रमितों का आंकड़ा 3,048 पहुंच चुका है. जबकि, राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 498 है. वहीं, अबतक 42 मरीजों की मौत इलाज के दौरान हो चुकी है.