ETV Bharat / state

बीट बॉक्सिंग का 'बादशाह': सालों की मेहनत के बाद विजय ने हासिल किया ये हुनर - Young Vijay Tiwari of Tehri

नई टिहरी के रहने वाले 30 वर्षीय विजय तिवारी को बीट बॉक्सिंग में महारत हासिल है. बीटबॉक्स एक ऐसी विधा है जिसमें कलाकार मुंह से कई वाद्य यंत्रों की आवाज निकाल सकता है.

tehri-vijay-tiwari-specializes-in-beat-boxing-singing
बीट बॉक्सिंग का 'बादशाह'
author img

By

Published : Jul 6, 2020, 4:27 PM IST

Updated : Jul 6, 2020, 5:09 PM IST

टिहरी: कोरना काल में जहां एक तरफ डर से लोगों की सांसें अटकी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ टिहरी का एक युवा सांसों से संगीत का संसार बसा रहा है. विजय तिवारी नाम के इस युवक की खासियत यह है कि वह अपने मुंह से कई वाद्य यंत्रों की आवाज निकाल सकता है. अभी तक गुमनाम इस कलाकार की सोच है कि अगर युवा इस विधा को सीखें तो स्वरोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं.

कोरोना काल में टिहरी का युवा विजय तिवारी अपनी अनोखी कला से डर और भविष्य की चिंता में डूबे लोगों का मनोरंजन कर रहा है. नई टिहरी के रहने वाले 30 वर्षीय विजय तिवारी को बीट बॉक्सिंग में महारत हासिल है. बीट बॉक्सिंग एक ऐसी विधा है जिसमें कलाकार मुंह, गले व जीभ के तालमेल से कई वाद्य यंत्रों की आवाज निकाल सकते हैं. इसमें गिटार, ड्रम कांगो जैसे उपकरणों की आवाज निकाली जा सकती है.

बीट बॉक्सिंग का 'बादशाह'

पढ़ें- देहरादून में खड़ी Activa में निकला कोबरा सांप!, दूसरी ओर कुएं में गिरा चीतल

विजय 8 साल की उम्र से ही बीट बॉक्सिंग कर रहे हैं. विजय बताते हैं उनके पिता जीत दीवानी सेना बैंड में थे. बचपन में वह उन्हें प्रस्तुति के दौरान देखा करते थे. मगर उस समय उनके पास उतने पैसे नहीं थे कि वे महंगे वाद्य यंत्रों को खरीद सकें. 8 साल की उम्र में ही उन्होंने टीवी चैनल के किसी शो पर एक विदेशी कलाकार को मुंह से वाद्य यंत्रों की आवाज निकालते देखा. तब से ये विधा उनके जहन में बस गई. जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में जानने और सीखने के लिए यूट्यूब और कई कलाकारों को देखा.

पढ़ें- थराली: देवाल और आसपास के गांवों में पेयजल किल्लत, लोग परेशान

सालों बीट बॉक्सिंग की प्रेक्टिस करने के बाद आज विजय तिवारी इस विधा में महारत हासिल कर चुके हैं. आज वह किसी भी तरह का संगीत मुंह से बजा लेते हैं. विजय साल 2014 में इंडिया गॉट टैलेंट में भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं. भविष्य में विजय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने के बाद अब इसी विधा में काम करने की योजना बना रहा है.

टिहरी: कोरना काल में जहां एक तरफ डर से लोगों की सांसें अटकी हुई हैं, वहीं दूसरी तरफ टिहरी का एक युवा सांसों से संगीत का संसार बसा रहा है. विजय तिवारी नाम के इस युवक की खासियत यह है कि वह अपने मुंह से कई वाद्य यंत्रों की आवाज निकाल सकता है. अभी तक गुमनाम इस कलाकार की सोच है कि अगर युवा इस विधा को सीखें तो स्वरोजगार और पर्यटन के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर सकते हैं.

कोरोना काल में टिहरी का युवा विजय तिवारी अपनी अनोखी कला से डर और भविष्य की चिंता में डूबे लोगों का मनोरंजन कर रहा है. नई टिहरी के रहने वाले 30 वर्षीय विजय तिवारी को बीट बॉक्सिंग में महारत हासिल है. बीट बॉक्सिंग एक ऐसी विधा है जिसमें कलाकार मुंह, गले व जीभ के तालमेल से कई वाद्य यंत्रों की आवाज निकाल सकते हैं. इसमें गिटार, ड्रम कांगो जैसे उपकरणों की आवाज निकाली जा सकती है.

बीट बॉक्सिंग का 'बादशाह'

पढ़ें- देहरादून में खड़ी Activa में निकला कोबरा सांप!, दूसरी ओर कुएं में गिरा चीतल

विजय 8 साल की उम्र से ही बीट बॉक्सिंग कर रहे हैं. विजय बताते हैं उनके पिता जीत दीवानी सेना बैंड में थे. बचपन में वह उन्हें प्रस्तुति के दौरान देखा करते थे. मगर उस समय उनके पास उतने पैसे नहीं थे कि वे महंगे वाद्य यंत्रों को खरीद सकें. 8 साल की उम्र में ही उन्होंने टीवी चैनल के किसी शो पर एक विदेशी कलाकार को मुंह से वाद्य यंत्रों की आवाज निकालते देखा. तब से ये विधा उनके जहन में बस गई. जिसके बाद उन्होंने इसके बारे में जानने और सीखने के लिए यूट्यूब और कई कलाकारों को देखा.

पढ़ें- थराली: देवाल और आसपास के गांवों में पेयजल किल्लत, लोग परेशान

सालों बीट बॉक्सिंग की प्रेक्टिस करने के बाद आज विजय तिवारी इस विधा में महारत हासिल कर चुके हैं. आज वह किसी भी तरह का संगीत मुंह से बजा लेते हैं. विजय साल 2014 में इंडिया गॉट टैलेंट में भी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखा चुके हैं. भविष्य में विजय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करने के बाद अब इसी विधा में काम करने की योजना बना रहा है.

Last Updated : Jul 6, 2020, 5:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.