ऋषिकेश: टिहरी को कोरोना वैश्विक महामारी से मुक्त रखने हेतु टिहरी के एसएसपी नवनीत भुल्लर के निर्देश पर थाना मुनि की रेती क्षेत्र में देर रात विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. इसमें रात 10 बजे के बाद नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन करते पाए जाने पर तपोवन क्षेत्र में चौकी प्रभारी द्वारा 5 रेस्टोरेंट संचालकों व सर्विस देने वाले 11 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.
इन पर हुई कार्रवाईः देव पैलेस होटल एंड रेस्टोरेंट के मैनेजर देव ऋषि पुत्र कुंवर पाल, रेस्टोरेंट सर्विस कर्मी अनूप पुत्र रघुवीर व सतीश वर्मा पुत्र गौरी शंकर. इसके अलावा AM to PM रेस्टोरेंट के सर्विस मैनेजर राकेश शर्मा पुत्र शांति प्रसाद, देशी ढाबा रेस्टोरेंट के संचालक संजय पैन्यूली पुत्र पीपी पैन्यूली, सह संचालक निखिल शर्मा पुत्र संजीव शर्मा. तपोवन लाइव रेस्टोरेंट के पार्टनर आशीष पुत्र सुरेंद्र सिंह, दिनेश पुत्र धर्मपाल सिंह व सर्विस मैनेजर सागर पुत्र बिहारी लाल पर कार्रवाई हुई है.
ये भी पढ़ेंः देहरादून के उद्योगपति सुधीर विंडलास के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, ढूंढ रही है पुलिस
अनन्या पैलेस के साइट मैनेजर शबेज पुत्र नरुल्ला, मोनू रावत पुत्र हरि सिंह का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया है. साथ ही रेस्टोरेंट बंद कराया गया. मुनि की रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि कोविड को लेकर रात्रि कर्फ्यू का पालन कड़ाई से करवाया जा रहा है. जो भी इसका उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.