टिहरी: उत्तराखंड की टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 54.38% मतदान हुआ है. टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. यहां बीजेपी से माला राज्यलक्ष्मी शाह मैदान में हैं तो वहीं कांग्रेस से प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनके अलावा बसपा और 7 अन्य निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनावी मैदान में हैं.
- 6.25 PM: टिहरी लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 54.38% मतदान हुआ है.
- 5.05 PM: टिहरी जिले के दिगोठी गांव में ग्रामीणों ने किया चुनाव बहिष्कार. यहां सुबह से एक भी वोट नहीं पड़ा है. यहां मतदान केंद्र पर सन्नाट पसरा हुआ है. उप जिलाधिकारी ने कई बार ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने मतदान करने से साफ इंकार कर दिया. 2012 से ये गांव चुनाव का बहिष्कार करता आ रहा है.
- 4.50 PM: टिहरी लोकसभा सीट के बूथ नंबर 100 (डीएन सैनी स्कूल) में ईवीएम की गड़बड़ी के कारण नहीं हो पा रहा मतदान. वोटरों को करना पड़ा रहा है परेशानियों का सामना. मीडिया कवरेज पर भी लगाई गई रोक. कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंह मौके पर पहुंचे. प्रीतम सिंह ने अधिकारियों पर लगाया लापरवाही का आरोप.
- 4.31 PM: देहरादून की कैंट विधानसभा क्षेत्र में 3.30 बजे से चार ईवीएम खराब पड़ी है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि बीजेपी विरोध गढ़ में खराब हो रही है ईवीएम.
- 1.12 PM: पांचो लोकसभा सीटों पर 1:00 बजे तक कुल 41.27 मतदान प्रतिशत हुआ है.
- 1.12 PM: टिहरी गढ़वाल में दोपहर 1 बजे तक 40.60 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- 12.44 PM: टिहरी लोकसभा सीट सुबह 11 बजे तक 28.33 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- 12.44 PM: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक का 29.62 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- 12.25 PM: टिहरी गढ़वाल की सत्र न्यायाधीश कुमकुम रानी ने आल सेन्ट कान्वेंट स्कूल में बने पोलिंग बूथ पर किया मतदान.
- 12.20 PM: प्रदेश के सबसे ऊंचाई पर स्थित पोलिंग बूथ (गंगोत्री धाम) में पहली बार हुआ मतदान. 141 वोटर हैं गंगोत्री में.
- 12.10 PM: देहरादून एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने डाला अपना वोट. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी तक राजधानी में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है. सभी पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इतंजाम किए गए है.
- 11.50 AM: बीजेपी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेश बंसल ने अपने परिवार के साथ देहरादून में वोट डाला.
- 10.30 AM- चकराता विधानसभा में 6 जोन में बांटा गया है. 10 बजे तक प्रथम में जोन में 14 प्रतिशत मतदान, द्वितीय जोन में 10%, पांचवें जोन में 9 और 6 जोन में 12
- 9.45 AM- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने परिवार के साथ देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल बूथ पर परिवार संग मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सूबे में शांति और निष्पक्ष तरीखे के मतदान हो रहा है. प्रदेश की जनता एक बार फिर बीजेपी को पांचों सीटे जीताएंगी.
- 9.30 AM- किशनपुर के सरकारी स्कूल में उत्तराखंड पुलिस के डीजीपी अनिल रतूड़ी ने डाला वोट. उनके साथ उनकी पत्नी राधा रतूड़ी (अपर मुख्य सचिव) ने भी किया मतदान
- 9.20 AM- सुबह 7 बजे से 9 तक टिहरी लोकसभा सीट पर 12.93 फीसदी मतदान हुआ.
- 8.25 AM- उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने शहीद मेख बहादुर गुरुंग कन्या इंटर कॉलेज के पोलिंग बूथ पर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्वच्छ लोकतंत्र के लिए मतदान बेहद जरूरी हैं.
- 7 AM- टिहरी लोकसभा सीट के बूथ संख्या 91 अजबपुर कलां में मॉक पोल के दौरान ईवीएम मशीन में गड़बड़ी पाई गई. जिसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट ने पहुंचकर मशीन को बदला.
पढ़ें- देश के सबसे बड़े चुनाव के लिए मतदान शुरू, यहां जानिए प्रदेश की पांचों सीटों का गणित
सामाजिक ताना-बाना
तीन जिलों में फैली टिहरी लोकसभा सीट के सामाजिक ताने-बाने की बात करें तो यहां की 62 फीसदी आबादी गांवों में रहती है, जबकि 38 फीसदी शहरी क्षेत्रों में
जातीय समीकरण
राजपूत- 40 %
ब्राह्मण- 32%
एससी-एसटी-17%
मुस्लिम- 5%
गोर्खाली- 5 %
अन्य- 1%
मतदाताओं की संख्या
कुल मतदाता-1477532
महिला -691899
पुरुष- 773527
सर्विस वोटर 12057
थर्ड जेंडर -49
टिहरी लोकसभा में कुल 927 पोलिंग बूथ बनाएं गए है.
मुद्दा
बात अगर टिहरी लोकसभा के मुद्दों की करे तो यहां विस्थापन एक बहुत बड़ा मुद्दा रहा है. टिहरी ऐसी लोकसभा है जहां विकास और विस्थापन साथ-साथ चलते हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा ये वे जरूरी मुद्दे हैं जिन पर प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला हो सकता है.