टिहरी: जिला प्राधिकरण के तत्वाधान में नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई गई. इस अवसर पर जनपद में दर्ज वादों का मौके पर ही निस्तारण किया गया. इस अदालत में कुल 89 मामले निस्तारित हुए जिनमें अधिकतर मामले लेन-देन से संबंधित थे.
बता दें कि टिहरी में बीते दिन आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 34 लाख रुपये से अधिक रुपये के समझौते करवाये गये. इस लोक अदालत में जिला न्यायाधीश कुमकुम रानी और अधिवक्ता शांति भट्ट की बेंच ने कुल सात वादों का निस्तारण किया.
वहीं, कुटुंब न्यायधीश मिथिलेश झा और अधिवक्ता महावीर नेगी की बेंच ने कुल आठ वादों का निस्तारण किया. जबकि, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राहुल कुमार श्रीवास्तव और राजपाल की बेंच ने 2 वादों का निस्तारण हुआ. इस आयोजन में सिविल जज सीडी संदीप कुमार व रोशन लाल आर्य की बेंच ने दो वादों का निस्तारण किया.
पढ़ें- उत्तराखंड: इस साल होम्योपैथिक कॉलेजों में नहीं होगा एडमिशन, मान्यता की गई रद्द
उधर, सिविल जज नरेंद्र नगर भूपेंद्र सिंह शाह और प्रमोद नेगी की बेंच ने 2 वादों का निस्तारण किया. जबकि, एसडीएम टिहरी ने 18 और कीर्तिनगर ने 10 वादों को मौके पर ही निस्तारित किया. इस दौरान लिटिगेशन प्रकृति के अन्य 40 मामले भी का निस्तारित किए.