ETV Bharat / state

आज से शुरू होगा टिहरी झील महोत्सव, सीएम करेंगे उद्घाटन - मंत्री धन सिंह रावत न्यूज

16 फरवरी यानी आज से शुरू होने वाले दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव के लिए पर्यटक टिहरी पहुंचना शुरू हो गए हैं. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.

Tehri Lake Festival news
टिहरी झील महोत्सव
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 9:34 PM IST

Updated : Feb 16, 2021, 9:10 AM IST

टिहरी: जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को कोटी कॉलोनी पहुंचकर टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. टिहरी झील महोत्सव में सेना, अर्द्ध सैनिक बल और आईटीबीपी के जवान साहसिक जल क्रीड़ा का आयोजन भी करेंगे. जिन्होंने सोमवार को कोटी कॉलोनी में साहसिक खेलों की प्रैक्टिस भी की. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.

दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव के लिए पर्यटक टिहरी पहुंचना शुरू हो गए हैं. यूथ हॉस्टल एसोसिएशन नई दिल्ली के माध्यम से सोमवार को विभिन्न प्रदेशों से पर्यटकों का 14 सदस्यीय दल तिवाड़ गांव पहुंचा है. होम स्टे विलेज के नाम से अपनी पहचान बना चुके तिवाड़ गांव में पर्यटकों का स्थानीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया.

पढ़ें- CM ने कई विकास योजनाओं को दी हरी झंडी, तबादलों पर नीतिगत प्रक्रिया को मंजूरी

यूथ होस्टल के सीनियर ट्रैकिंग ऑफिसर नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि पर्यटक होटलों की बजाय गांव के वातावरण में रहना पसंद करने लगे हैं. जिसमें होमस्टे एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है. पर्यटकों का यह दल टिहरी झील महोत्सव, डोबरा-चांठी पुल के अलावा धनौल्टी क्षेत्र का भ्रमण करेगा.

Tehri Lake Festival
टिहरी पहुंचे पर्यटक

कंपनी के आश्वासन के बाद बोटों का संचालन शुरू

श्री गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति कोटी कॉलोनी ने टाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के टिहरी झील में एक कंपनी की बोट चलाने की शिकायत कर बोट संचालन बंद कर दिया था. अब कंपनी के आश्वासन के बाद बोट संचालन को शुरू कर दिया गया है.

समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष लखवीर चौहान व सचिव जितेंद्र सिंह नेगी ने टाडा को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि टिहरी झील में समिति की बोटें चलती हैं. जिसके लिए बाकायदा शुल्क व रजिस्ट्रेशन कागज जमा करवाया जाता है. पर्यटन विभाग ने लीज पर एक ली रॉय कंपनी को होटल, बोट व फ्लोटिंग हट दिये हैं. कंपनी बिना रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा कराये ही बोटों का संचालन कर रही है. लेकिन प्रशासन मामले में कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिस पर समिति ने सौ से ज्यादा बोटों का संचालन बंद कर दिया था. अब स्थानीय प्रशासन को कंपनी से लिखित रूप से आश्वासन लिया है कि कंपनी ग्राहकों के लिए बोटों का संचालन नहीं करेगी. मात्र अपने रूटीन व मेन्टेनेंस वर्क के लिए ही बोटों का संचालन करेगी. जिस पर बोट समिति ने आश्वस्त होते हुए बोटों का संचालन 48 घंटे बाद शुरू कर दिया है.

टिहरी: जिले के प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत ने सोमवार को कोटी कॉलोनी पहुंचकर टिहरी झील महोत्सव की तैयारियों का जायजा लिया. टिहरी झील महोत्सव में सेना, अर्द्ध सैनिक बल और आईटीबीपी के जवान साहसिक जल क्रीड़ा का आयोजन भी करेंगे. जिन्होंने सोमवार को कोटी कॉलोनी में साहसिक खेलों की प्रैक्टिस भी की. वहीं कार्यक्रम का उद्घाटन आज सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत करेंगे.

दो दिवसीय टिहरी झील महोत्सव के लिए पर्यटक टिहरी पहुंचना शुरू हो गए हैं. यूथ हॉस्टल एसोसिएशन नई दिल्ली के माध्यम से सोमवार को विभिन्न प्रदेशों से पर्यटकों का 14 सदस्यीय दल तिवाड़ गांव पहुंचा है. होम स्टे विलेज के नाम से अपनी पहचान बना चुके तिवाड़ गांव में पर्यटकों का स्थानीय परंपरा के अनुसार स्वागत किया गया.

पढ़ें- CM ने कई विकास योजनाओं को दी हरी झंडी, तबादलों पर नीतिगत प्रक्रिया को मंजूरी

यूथ होस्टल के सीनियर ट्रैकिंग ऑफिसर नवीन चंद्र तिवारी ने बताया कि पर्यटक होटलों की बजाय गांव के वातावरण में रहना पसंद करने लगे हैं. जिसमें होमस्टे एक महत्वपूर्ण व्यवस्था है. पर्यटकों का यह दल टिहरी झील महोत्सव, डोबरा-चांठी पुल के अलावा धनौल्टी क्षेत्र का भ्रमण करेगा.

Tehri Lake Festival
टिहरी पहुंचे पर्यटक

कंपनी के आश्वासन के बाद बोटों का संचालन शुरू

श्री गंगा भागीरथी बोट संचालन समिति कोटी कॉलोनी ने टाडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखकर बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के टिहरी झील में एक कंपनी की बोट चलाने की शिकायत कर बोट संचालन बंद कर दिया था. अब कंपनी के आश्वासन के बाद बोट संचालन को शुरू कर दिया गया है.

समिति के पदाधिकारियों में अध्यक्ष लखवीर चौहान व सचिव जितेंद्र सिंह नेगी ने टाडा को पत्र लिखकर अवगत कराया है कि टिहरी झील में समिति की बोटें चलती हैं. जिसके लिए बाकायदा शुल्क व रजिस्ट्रेशन कागज जमा करवाया जाता है. पर्यटन विभाग ने लीज पर एक ली रॉय कंपनी को होटल, बोट व फ्लोटिंग हट दिये हैं. कंपनी बिना रजिस्ट्रेशन और शुल्क जमा कराये ही बोटों का संचालन कर रही है. लेकिन प्रशासन मामले में कार्रवाई नहीं कर रहा है. जिस पर समिति ने सौ से ज्यादा बोटों का संचालन बंद कर दिया था. अब स्थानीय प्रशासन को कंपनी से लिखित रूप से आश्वासन लिया है कि कंपनी ग्राहकों के लिए बोटों का संचालन नहीं करेगी. मात्र अपने रूटीन व मेन्टेनेंस वर्क के लिए ही बोटों का संचालन करेगी. जिस पर बोट समिति ने आश्वस्त होते हुए बोटों का संचालन 48 घंटे बाद शुरू कर दिया है.

Last Updated : Feb 16, 2021, 9:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.