टिहरी: G20 समिट की प्रस्तावित बैठक एवं चारधाम यात्रा के मध्य नजर टिहरी डीएम डॉ सौरभ गहरवार द्वारा भद्रकाली, मुनीकी रेती, ढालवाला क्षेत्रों तथा नरेंद्रनगर रानीपोखरी बाईपास रोड का बारीकी से निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए और कहीं कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को समय पर पूरा करना अधिकारी सुनिश्चित करें.
इस दौरान जिलाधिकारी ने एसडीएम नरेंद्रनगर को निर्देशित किया कि नेटवर्किंग के तारों के जाल को हटाने हेतु नोटिस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्हें हटवाना सुनिश्चित करें. इसके साथ ही पार्किंग स्थल के आसपास जहां-जहां अतिक्रमण किया गया है, उसको चिन्हित कर अतिक्रमण को हटाते हुए पार्किंग डामरीकरण करने को कहा गया है.
वहीं अधिशासी अधिकारी नगरपालिका मुनीकीरेती को निर्देशित किया गया कि मुनीकीरेती में पूर्णानंद इंटर कॉलेज मैदान की बाउंड्रीवाल पर वॉल पेंटिंग, रेलिंग पर पेंट, पार्किंग स्थल की सीढ़ियों की मरम्मत, अयोध्या आस्था पथ एवं भरतघाट स्नान वाले फुटपाथ के दोनों तरफ पेड़ों पर विद्युत सौंदर्यीकरण, पौधरोपण, सिटिंग व्यवस्था तथा पार्क सौंदर्यीकरण करने को कहा गया. इसके साथ ही आड़े तिरछे सूचना बोर्ड को हटाते हुए कार्यों में एकरूपता लाने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: विदेशी मेहमानों ने कॉर्बेट पार्क में किया वन्यजीवों का दीदार, कुमाऊंनी व्यंजनों का स्वाद भी चखा
अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया गया कि भरतघाट स्नान वाले फुटपाथ, मुनीकी रेती, ढालवाला क्षेत्र में छोटे-छोटे पोल को हटाते बड़े पोल को सुरक्षित स्थान पर लगाएं. जानकी सेतु पार्किंग के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पार्किंग का लेआउट चेक करते हुए पार्किंग का प्रवेश और निकासी द्वार, ड्रेनेज, फर्श आदि की जानकारी लेने के साथ ही पार्किंग के साइड में शेड्स और शॉप बनाने के निर्देश दिए गए.
ढालवाला क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान पुल के पास किए जा रहे कार्यों की ड्राइंग चेक कर सभी कार्यों की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा नरेंद्रनगर रानीपोखरी बाईपास रोड का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि रोड पेंटिंग का कार्य 10 दिन में पूरा करना सुनिश्चित करें.