टिहरी: जी-20 सम्मेलन के लिए नरेंद्रनगर पहुंचे पहुंचे विदेशी डेलिगेट्स ओणी गांव का दौरा करेंगे. विदेशी डेलिगेट्स के ओणी गांव भ्रमण से पहले आज टिहरी जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ओणी गांव पहुंचे. इस दौरान जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने ओणी गांव में अंतिम चरण में किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया.
इस दौरान टिहरी जिलाधिकारी ने सभी इकाइयों एवं मेन वेन्यू का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने साफ सफाई रखने की विशेष हिदायत दी. बता दें जी-20 के तहत ओणी गांव को स्मार्ट विलेज के लिए चयनित किया गया है. जिसमें सभी इकाइयों आंगनबाड़ी, पंचायत भवन, प्राथमिक विद्यालय, फॉरेस्ट म्यूजियम, मिल्क कलेक्शन सेंटर, पॉलीहाउस, बर्तन बैंक, मिनी बैंक आदि को विकसित किया गया है. इसके साथ ही इनमें ग्रामीण परिवेश के साथ शहरी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे गांव का सर्वांगीण विकास हो सके.
![Oni village](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-tehri-03-onigaawg20-uk10011_26052023185859_2605f_1685107739_339.jpg)
पढे़ं- नरेंद्रनगर में विदेशी मेहमानों का हुआ ग्रैड वेलकम, देखिये तस्वीरें
बता दें जनपद टिहरी के नरेंद्रनगर में 25 से 27 मई, 2023 तक जी-20 सदस्य देशों की एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक आयोजित की जा रही है. इसी के तहत 28 मई को विदेशी मेहमान ओणी गांव का भ्रमण कर उत्तराखंड की लोक संस्कृति, ग्रामीण रहन सहन, वाद्य यंत्र, खानपान, प्राकृतिक सौंदर्य से रुबरू होंगे. इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सेक्शन ऑफिसर कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) अरुण सैनी, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम देवेंद्र नेगी सहित अन्य संबंधित विभागों एवं डीओपीटी के अधिकारी मौजूद रहे.
![Oni village](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/uk-tehri-03-onigaawg20-uk10011_26052023185859_2605f_1685107739_1007.jpg)
पढे़ं- Uttarakhand G20 Summit: नरेंद्रनगर में जी 20 की बैठक, एंटी करप्शन को लेकर हुई चर्चा