टिहरी: डीएम मंगेश घिल्डियाल ने 17 किलोमीटर पैदल चलकर टिहरी जिले के सीमांत गांव गंगी पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. साथ ही लोगों की समस्याएं भी सुनीं. इस मौके पर ग्रामीणों ने डीएम से आपदा से क्षतिग्रस्त हुए रास्ते, पैदल पुल, विद्यालय भवन का जल्द निर्माण कराने की मांग उठाई.
डीएम मंगेश घिल्डियाल ने पीएमजीएसवाई के अधिकारियों को 3 माह से यातायात के लिए बंद पड़ी सड़क जल्द खोलने के निर्देश दिए. मंगेश घिल्डियाल ने बताया कि देश की सुरक्षा व सामरिक दृष्टि को देखते हुए यहां पर दूरसंचार की व्यवस्था नहीं है. लिहाजा, अधिकारियों को तत्काल दूरसंचार व्यवस्था शुरू करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
यह भी पढे़ं-महाकुंभ को लेकर मुख्य सचिव ने ली बैठक, समयसीमा में कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
आपको बता दें कि मंगेश घिल्डियाल का पीएमओ से अंडर सेक्रेटरी पद पर बुलावा आया है. उसके बावजूद भी जिलाधिकारी ने अपने काम को प्राथमिकता देते हुए टिहरी जिले के दूरस्थ व सीमांत गांव पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना.