टिहरी: 126 किलोमीटर लंबी ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के कार्य को लेकर टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने मंगलवार को अधिकारियों की समीक्षा बैठक बुलाई थी. बैठक में कई अधिकारी नदारद रहे, जिस पर टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने अपनी नाराजगी जाहिर की और उनका वेतन रोकने का आदेश दिया.
समीक्षा बैठक में टिहरी जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन योजनाओं के कार्य पूर्ण हो चुके हैं, उनका उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें. जिलाधिकारी ने बैठक में अनुपस्थित अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड-2 नरेन्द्रनगर का स्पष्टीकरण तलब करने एंव वेतन रोकने और अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग टिहरी का वेतन रोकने व विभाग के एचओडी को सूचित करने के आदेश दिये.
पढ़ें- उत्तराखंड वन्यजीव बोर्ड की बैठक में भड़के CM धामी, अधिकारियों को दी नसीहत
जिलाधिकारी ने रेल लाइन परियोजना के तहत जल संस्थान देवप्रयाग की अटाली पेयजल योजना, कौड़ियाला पेयजल योजना, सिंगटाली पेयजल योजना, भरपूर पम्पिंग पेयजल योजना, रानीहाट पेयजल योजना, आरवीएफ नैथाणा पेयजल योजना, नैथाणा पेयजल योजना और चुन्नीखाल पेयजल योजना की जानकारी ली.
इस पर संबंधित द्वारा अवगत कराया गया कि सभी योजनाएं पूर्ण कर ली गई, केवल चुन्नीखाल पेयजल योजना का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजना रह गया है. सिंचाई खण्ड नरेन्द्रनगर की लक्ष्मोली नहर, अटाली दांयी नगर, कण्डार सौंग नहर और अटाली बांयी नहर की प्रगति समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि अटाली बांयी नहर को छोड़कर सभी नहर पूर्ण हो चुकी हैं.
जिलाधिकारी ने अटाली बांयी नहर का कार्य 15 दिन के अन्दर पूर्ण कर सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिये. ग्रामीण निर्माण विभाग को ग्राम भरपुर तहसील देवप्रयाग के अन्तर्गत सड़क से श्मशान तक सीसी मार्ग का प्राथमिकता पर कार्य करने के निर्देश दिये गये.