टिहरी: जिले के बसाड़ गाव में दलित युवक की हत्या मामले में पुलिस ने फरार चल रहे दोनों आरोपियों को कैंपटी पुल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस मामले में टिहरी एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने कैंपटी और नैनबाग थाना प्रभारी को केस में लापरवाही बरतने की वजह से लाइन हाजिर किया है. कैंपटी थाना प्रभारी कविता रानी और नैनबाग के थाना प्रभारी हिम्मत शाह की जगह जिम्मेदारी फिलहाल मनोहर लाल जखमोला और हुकम सिंह तोमर संभालेंगे. पूरे मामले की जांच सीओ टिहरी डीएस तोमर को सौंपी गई है.
बता दें कि जौनपुर के बसाड़ गांव में शादी समारोह के दौरान दलित युवक की पिटाई के बाद मौत मामले में पुलिस पहले पांच आरोपियों को गिरफ्तार 14 दिन की रिमांड पर भेज चुकी है. लेकिन, हरबीर सिंह और कुशल सिंह फरार चल रहे थे. दोनों को जल्द गिरफ्तार करने का पुलिस पर काफी दबाव था. भीम आर्मी इस मामले को लेकर काफी मुखर हो गई थी.
पढ़ें- दलित युवक मौत मामला: पांच आरोपियों को भेजा गया 14 दिन की रिमांड की पर, दो फरार
क्या था मामला
26 अप्रैल को दलित युवक जितेंद्र शादी समारोह के दौरान कुर्सी पर बैठकर खाना खा रहा था, जिससे नाराज होकर उच्च जाति के लोगों ने उसकी पिटाई कर दी थी. 9 दिनों तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद जितेंद्र ने देहरादून के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया था. जितेंद्र दास पुत्र स्व. सेवक दास अपने घर का कमाने वाला इकलौता बेटा था. इस मामले में पुलिस ने मृतक की बहन की तहरीर के आधार पर सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया था. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
गिरफ्तार सातों आरोपियों के नाम
- सोबथ सिंह पुत्र धूम सिंह
- गजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह
- हुकम सिंह पुत्र वचन सिंह
- गंभीर सिंह पुत्र सरदार सिंह
- हर्षवीर पुत्र सरदार सिंह
- हरबीर सिंह
- कुशल सिंह