ETV Bharat / state

टिहरी CMO को बीजेपी जिलाध्यक्ष का अल्टीमेटम, कहा- तीन दिन में होगा तबादला

author img

By

Published : May 14, 2021, 4:56 PM IST

टिहरी सीएमओ पर जल्द ही गाज गिर सकती है. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद टिहरी बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा है कि तीन दिन के भीतर उनका तबादला हो जाएगा.

tehri BJP District President
tehri BJP District President

टिहरी: जनपद की सीएमओ के द्वारा कोरोना काल में जनता के फोन न उठाने पर नाराज जिलाध्यक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि टिहरी सीएमओ का तीन दिन के अंदर तबादला होगा. टिहरी बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है. देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कांग्रेस को ऐसे महामारी काल में राजनीति करने को उन्होंने अफसोस जनक बताया है.

तीन दिन में हो जाएगा CMO का तबादला.

बीजेपी नेताओं ने की मदद

उन्होंने बताया कि टिहरी विधायक अब तक ₹60 लाख, कृषि मंत्री एक करोड़ रुपये, सांसद ₹50 लाख की धनराशि कोरोना के लिए दे चुके हैं. जनपद में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में 450 का कोविड केयर सेंटर शुरू करने के साथ ही नरेंद्रनगर में ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया गया है. मलेथा ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने का भी काम किया जा रहा है. लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.

tehri BJP District President
भागीरथीपुरम में बना 450 बेड का कोविड केयर सेंटर.

भागीरथीपुरम में 450 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया

कोरोना संक्रमित मरीजों के मनोबल बढ़ाने के लिए टिहरी जिला प्रशासन ने भागीरथीपुरम में एक कोविड सेंटर तैयार किया है. यह कोविड सेंटर कोरोना मरीजों को घर जैसा माहौल देगा. जिला प्रशासन कोविड सेंटर में हर प्रकार की सुविधा दी है.

पढ़ें- कुमाऊं मंडल में लगेंगे तीन ऑक्सीजन प्लांट, सतपाल महाराज का ऐलान

भागीरथी पुरम में बने इस कोविड कियर सेंटर में जो भी कोरोना संक्रमित मरीज आएगा, उसे यह पर घर जैसा वातावरण मिलेगा. उसे यह पर योगा, संगीत, लक्जरी कमरे बेड, प्रत्येक बेड पर गद्दा, रजाई व तकिया, पानी गरम करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली, शुद्ध आरओ का पानी की व्यवस्था मिलेगी. साथ ही उन्हें संक्रमित व्यक्ति की इम्युनिटी को बनाये रखने के लिए उसे दिन ने दो बार काढ़ा पिलाया जाएगा.

डीएम ने की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

टिहरी डीएम इवा श्रीवास्तव ने बताया कि यह पर 450 बेड का कोविड कियर सेंटर बनाया गया है. यह पर 100 बेड ऑक्सीजन के होंगे, जिसका संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा. इसके साथ ही सेंटर में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि एक कमरे में केवल 3 व्यक्तियों को रखा जाएगा, ताकि एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी निरंतर बानी रह सके. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर से ठीक होने व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर प्लाजमा डोनेट करें, इस लिए सेंटर के निकासी द्वार पर हस्ताक्षर के लिए बैनर की भी व्यवस्था की गई है.

मरीजों को मिलेगा घर जैसा वातावरण- धन सिंह नेगी, विधायक

वहीं, विधायक धन सिंह नेगी ने भागीरथीपु रम स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में बने कोविड कियर सेंटर का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. विधायक ने कहा कि उन्होंने कोरोना मरीजो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बहुत अच्छा कोविड सेंटर बनाया है. जहां पर मरीजों को घर जैसे वातावरण मिलेगा अभी केवल 3 मरीज ही सेंटर में आये हैं.

टिहरी: जनपद की सीएमओ के द्वारा कोरोना काल में जनता के फोन न उठाने पर नाराज जिलाध्यक्ष ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा है कि टिहरी सीएमओ का तीन दिन के अंदर तबादला होगा. टिहरी बीजेपी जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी ने कहा कि यह वक्त राजनीति का नहीं है. देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है. कांग्रेस को ऐसे महामारी काल में राजनीति करने को उन्होंने अफसोस जनक बताया है.

तीन दिन में हो जाएगा CMO का तबादला.

बीजेपी नेताओं ने की मदद

उन्होंने बताया कि टिहरी विधायक अब तक ₹60 लाख, कृषि मंत्री एक करोड़ रुपये, सांसद ₹50 लाख की धनराशि कोरोना के लिए दे चुके हैं. जनपद में हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज में 450 का कोविड केयर सेंटर शुरू करने के साथ ही नरेंद्रनगर में ऑक्सीजन प्लांट शुरू किया गया है. मलेथा ऑक्सीजन प्लांट को शुरू करने का भी काम किया जा रहा है. लगातार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने का काम किया जा रहा है.

tehri BJP District President
भागीरथीपुरम में बना 450 बेड का कोविड केयर सेंटर.

भागीरथीपुरम में 450 बेड का कोविड केयर सेंटर बनाया

कोरोना संक्रमित मरीजों के मनोबल बढ़ाने के लिए टिहरी जिला प्रशासन ने भागीरथीपुरम में एक कोविड सेंटर तैयार किया है. यह कोविड सेंटर कोरोना मरीजों को घर जैसा माहौल देगा. जिला प्रशासन कोविड सेंटर में हर प्रकार की सुविधा दी है.

पढ़ें- कुमाऊं मंडल में लगेंगे तीन ऑक्सीजन प्लांट, सतपाल महाराज का ऐलान

भागीरथी पुरम में बने इस कोविड कियर सेंटर में जो भी कोरोना संक्रमित मरीज आएगा, उसे यह पर घर जैसा वातावरण मिलेगा. उसे यह पर योगा, संगीत, लक्जरी कमरे बेड, प्रत्येक बेड पर गद्दा, रजाई व तकिया, पानी गरम करने के लिए इलेक्ट्रिक केतली, शुद्ध आरओ का पानी की व्यवस्था मिलेगी. साथ ही उन्हें संक्रमित व्यक्ति की इम्युनिटी को बनाये रखने के लिए उसे दिन ने दो बार काढ़ा पिलाया जाएगा.

डीएम ने की प्लाज्मा डोनेट करने की अपील

टिहरी डीएम इवा श्रीवास्तव ने बताया कि यह पर 450 बेड का कोविड कियर सेंटर बनाया गया है. यह पर 100 बेड ऑक्सीजन के होंगे, जिसका संचालन स्वास्थ्य विभाग करेगा. इसके साथ ही सेंटर में इस बात का भी ध्यान रखा गया है कि एक कमरे में केवल 3 व्यक्तियों को रखा जाएगा, ताकि एक-दूसरे के बीच सामाजिक दूरी निरंतर बानी रह सके. इसके अलावा कोविड केयर सेंटर से ठीक होने व्यक्ति आवश्यकता पड़ने पर प्लाजमा डोनेट करें, इस लिए सेंटर के निकासी द्वार पर हस्ताक्षर के लिए बैनर की भी व्यवस्था की गई है.

मरीजों को मिलेगा घर जैसा वातावरण- धन सिंह नेगी, विधायक

वहीं, विधायक धन सिंह नेगी ने भागीरथीपु रम स्थित हाइड्रो इंजीनियरिंग कालेज में बने कोविड कियर सेंटर का निरीक्षण किया और जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया. विधायक ने कहा कि उन्होंने कोरोना मरीजो के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर बहुत अच्छा कोविड सेंटर बनाया है. जहां पर मरीजों को घर जैसे वातावरण मिलेगा अभी केवल 3 मरीज ही सेंटर में आये हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.