धनौल्टी (टिहरी): उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी हो गया है. उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में टिहरी के भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मंदिर कंडीसौड़ छाम के छात्र सुशांत चन्द्रवंशी ने टॉप किया है. सुशांत चन्द्रवंशी ने हाईस्कूल परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया. इसी स्कूल की छात्रा शिल्पी बिष्ट ने भी हाई स्कूल की परीक्षा में 98.6 अंक हासिल किये हैं. शिल्पी बिष्ट ने प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है.
IT इंजीनियर बनना चाहते हैं सुशांत: सुशांत चन्द्रवंशी और शिल्पी बिष्ट के प्रदर्शन से क्षेत्र में खुशी की लहर है. बता दें कि, सुशांत चन्द्रवंशी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं. सुशांत के पिता धुव्र प्रसाद चिन्यालीसौड़ में फर्नीचर की दुकान चलाते हैं. सुशांत चन्द्रवंशी की माता ललिता देवी गृहणी हैं. सुशांत का सपना है कि वो आगे पढ़ाई कर आईटी इंजीनियर बनें.
आईएएस बनना चाहती हैं शिल्पी: वहीं, उत्तराखंड में तीसरी रैंक हासिल करने वाली शिल्पी बिष्ट बताती हैं कि वो नियमित रूप से 4 घंटे पढ़ाई करती हैं. उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरुजनों को दिया. शिल्पी के पिता जोगिन्दर सिंह कण्डीसौड़ में मोमोज और चाय की छोटी सी दुकान चलाते हैं. माता सौंणी देवी गृहिणी हैं. शिल्पी की चार बहनें और एक भाई है, जिसमें वो 5वें नंबर की हैं. शिल्पी का सपना उच्च शिक्षा प्राप्त कर आईएएस बनने का है.
पढ़ाई के साथ नृत्य भी करती हैं शिल्पी: हाईस्कूल में तीसरे स्थान पर रहने के बाद अब शिल्पी आगे इंटरमीडिएट के लिए और अधिक मेहनत कर प्रदेश में सर्वोच्च अंक पाने का प्रयास करेंगी. शिल्पी बताती हैं कि पढ़ाई के बाद अतिरिक्त समय में वो नृत्य का भी अभ्यास करती हैं और दुकान के काम में अपने पिता का हाथ भी बंटाती हैं. दोनों ही होनहार छात्रों की इस उपलब्धि पर स्कूल में जश्न का महौल है.
भागीरथी उच्चतर माध्यमिक स्कूल के बच्चों ने किया कमाल: वहीं, इसी विद्यालय की दो अन्य छात्राओं कुमारी आस्था ने प्रदेश में 10वां स्थान व स्मृति ने 15वां स्थान हासिल किया है. आस्था के पिता प्राइवेट स्कूल में शिक्षक व माता गृहिणी हैं. आस्था का सपना पढ़ाई कर डॉक्टर बनना है. स्मृति के पिता कृषक व माता गृहिणी हैं. स्मृति का सपना इंजीनियर बनने का है.
प्रधानाचार्य को छात्रों पर गर्व: भागीरथी उच्चतर माध्यमिक विद्या मन्दिर कंडीसौड़ छाम के प्रधानाचार्य जयेंद्र सिंह भण्डारी ने छात्रों के इस प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा ऐसे छात्र समाज में और छात्रों को भी प्रेरणा देते हैं. प्रधानाचार्य जयेंद्र सिंह भण्डारी ने दोनों छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.