ETV Bharat / state

बारिश के बाद मुसीबत बनी खस्ताहाल सड़क, जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे लोग - Tehri News

विगत कई वर्षों से थत्यूड़- ढाणा मोटर मार्ग की हालत खस्ताहाल है. रोजाना स्कूली छात्र-छात्राओं और मरीजों को इसी मार्ग से सफर करना पड़ता है. हल्की सी बारिश में रोड में जलभराव की समस्या पैदा होती है. जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

मुसीबत का सबब बने हुए हैं सड़क पर पड़े गड्ढे.
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 12:12 PM IST

धनोल्टी/ टिहरी: पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. सड़कों की जर्जर हालत आवाजाही में यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी रहती है. कुछ ऐसा ही हाल जौनपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले थत्यूड़- ढाणा मोटर मार्ग का भी है. जहां हल्की सी बारिश जिम्मेदार विभाग की पोल खोल कर रख देती है.

गौर हो कि विगत कई वर्षों से थत्यूड़- ढाणा मोटर मार्ग की हालत खस्ताहाल है. रोजाना स्कूली छात्र-छात्राओं और मरीजों को इसी मार्ग से सफर करना पड़ता है. हल्की सी बारिश में रोड में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. लेकिन किसी ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिससे लोगों में खासा आक्रोश है.

मुसीबत का सबब बने हुए हैं सड़क पर पड़े गड्ढे.

पढ़ें-अधिकारों को लेकर आंदोलित हुए छात्र, कॉलेज प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

लोगों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क के कारण आवाजाही में दिक्कत हो रही हैं. सड़क के गड्डों में बारिश के पानी से दिक्कत और बढ़ गई है. वहीं जब इस बारे में ईटीवी संवाददाता ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से फोन में बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क के डामरीकरण का प्रस्ताव और आंकलन रिपोर्ट शासन को भेजा गया है. स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

धनोल्टी/ टिहरी: पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. सड़कों की जर्जर हालत आवाजाही में यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी रहती है. कुछ ऐसा ही हाल जौनपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले थत्यूड़- ढाणा मोटर मार्ग का भी है. जहां हल्की सी बारिश जिम्मेदार विभाग की पोल खोल कर रख देती है.

गौर हो कि विगत कई वर्षों से थत्यूड़- ढाणा मोटर मार्ग की हालत खस्ताहाल है. रोजाना स्कूली छात्र-छात्राओं और मरीजों को इसी मार्ग से सफर करना पड़ता है. हल्की सी बारिश में रोड में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. लेकिन किसी ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिससे लोगों में खासा आक्रोश है.

मुसीबत का सबब बने हुए हैं सड़क पर पड़े गड्ढे.

पढ़ें-अधिकारों को लेकर आंदोलित हुए छात्र, कॉलेज प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

लोगों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क के कारण आवाजाही में दिक्कत हो रही हैं. सड़क के गड्डों में बारिश के पानी से दिक्कत और बढ़ गई है. वहीं जब इस बारे में ईटीवी संवाददाता ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से फोन में बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क के डामरीकरण का प्रस्ताव और आंकलन रिपोर्ट शासन को भेजा गया है. स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.

Intro:थत्यूड़- ढाणा मोटरमार्ग बना बदहालBody:
टिहरी

स्लग-विकासखंड थत्यूड़ की लाईफ लाईन थत्यूड़-ढाणा मोटरमार्ग बना बदहाल

एंकर - पहाड़ में विकास के मानको का आँकलन वहां की सड़को से किया जाता रहा है तभी तो हर जगह सड़को के निर्माण की माँगे समय समय पर उठती रहती है पर पहाड़ो में सड़को की बदहाली की जमीनी हकीकत किसी से छुपी नही है।
यही कुछ हाल है विकासखंड जौनपुर के लाईफ लाईन कहे जाने वाले थत्यूड़- ढाणा मोटर मार्ग का जिस पर प्रतिदिन हजारों की तादाद में छात्रो का स्कूल से आना जाना होता है साथ ही इसी मार्ग से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रोगियों को ईलाज के लिए जाना पड़ता है ।इस मार्ग से थत्यूड़ बाजार की तकरीब 40 प्रतिशत आबादी ढाणा मे व्यापार व निवास करती है लेकिन बर्षों बीत जाने के बाद थत्यूड़ व ढाणा को जोड़ने वाला यह मोटरमार्ग आज भी अपनी बदहाली के आँसू रो रहा है जो जरा सी बारीष होते ही तालाब सा हो जाता है जिस पर चलना राहगीरों के लिए भारी परेशानी पैदा करता है । मार्ग के सुधारीकरण को लेकर क्षेत्र के लोग प्रमुख से लेकर सी एम तक गुहार लगा चुके है पर अभी तक मार्ग को लेकर कोई गम्भीर नही दिख रहा इस सम्बन्ध मे जब दूरभाष पर लो० नि० वि० थत्यूड़ के सहा० अभियन्ता से पूछा गया तो रट रटाया वही जबाब मिला कि सड़क डामरीकरण का प्रस्ताव आँकलन कर शाशन को भेजा गया है स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा

लेकिन बर्षो पुराने इस मार्ग के सुधारीकरण पर इतनी लेट लतीफी क्यों किसी के गले नही उतर रहा

बाईट - प्रवीन (स्थानीय निवासी)

टिहरी (धनोल्टी)




Thatur-dhana motor road makes bad

Conclusion:विकसखण्ड जौनपुर का लाइफ लाईन है थत्यूड़ -ढाणा मोटरमार्ग

बदहाल इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों की तादाद में गुजरते हैं स्कूली छात्र

बारिश होते ही सड़क के गड्ढो मैं भर पानी लोगों के लिए बनता है परेशानी का सबब
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.