धनोल्टी/ टिहरी: पर्वतीय क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति किसी से छुपी नहीं है. सड़कों की जर्जर हालत आवाजाही में यात्रियों के लिए परेशानी का सबब बनी रहती है. कुछ ऐसा ही हाल जौनपुर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले थत्यूड़- ढाणा मोटर मार्ग का भी है. जहां हल्की सी बारिश जिम्मेदार विभाग की पोल खोल कर रख देती है.
गौर हो कि विगत कई वर्षों से थत्यूड़- ढाणा मोटर मार्ग की हालत खस्ताहाल है. रोजाना स्कूली छात्र-छात्राओं और मरीजों को इसी मार्ग से सफर करना पड़ता है. हल्की सी बारिश में रोड में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती है. जिससे राहगीरों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि वे कई बार विभाग के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत करा चुके हैं. लेकिन किसी ने भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया. जिससे लोगों में खासा आक्रोश है.
पढ़ें-अधिकारों को लेकर आंदोलित हुए छात्र, कॉलेज प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप
लोगों का कहना है कि खस्ताहाल सड़क के कारण आवाजाही में दिक्कत हो रही हैं. सड़क के गड्डों में बारिश के पानी से दिक्कत और बढ़ गई है. वहीं जब इस बारे में ईटीवी संवाददाता ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता से फोन में बात की तो उन्होंने कहा कि सड़क के डामरीकरण का प्रस्ताव और आंकलन रिपोर्ट शासन को भेजा गया है. स्वीकृत होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा.