ETV Bharat / state

टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर, संघ प्रांतीय प्रचारक के खिलाफ कही ये बात - writing on Facebook against Sangh Pracharak

संघ प्रचारक के खिलाफ फेसबुक पर लिखने पर टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी गई है. जिलाध्यक्ष ने उत्तराखंड विधानसभा भर्ती घोटाले को लेकर संघ प्रचारक के खिलाफ लिखा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 8:57 AM IST

टिहरीः उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर नियुक्ति मामले (Uttarakhand Vidhan SabhaBack Door Appointment) को लेकर संघ प्रचारक के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना कांग्रेस जिलाध्यक्ष को महंगा पड़ गया है. सेवा भारती के जिलाध्यक्ष राजेश डियूडी (Rajesh Diudi District President of Seva Bharti) ने टिहरी थाना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी है. राजेश का कहना है कि बिना की किसी सबूत और जांच पड़ताल के सोशल मीडिया के जरिए किसी की छवि खराब करना दंडनीय अपराध है.

ये है मामलाः टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा (Tehri Congress District President Rakesh Rana) ने सोशल मीडिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर के बारे में एक पोस्ट लिखा. पोस्ट में लिखा कि, 'उत्तराखंड में संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव (Sangh Pracharak Yudhveer Yadav) के पाप कथा का एक और अंश वायरल हो रहा है, इससे पहले विधानसभा बैक डोर भर्ती घोटाले में भी युद्धवीर के लोग बैक डोर से एंट्री कर गए. अगर यह सच है तो युद्धवीर रूपी हाकम सिंह को उत्तराखंड से बाहर खदेड़ने का समय आ गया है.'
ये भी पढ़ेःं युवाओं को CM धामी का संदेश, 'भर्ती परीक्षाओं की करें तैयारी, अब नहीं होगी कोई धांधली'

सेवा भारती के जिला अध्यक्ष राजेश डियूडी ने तहरीर में कहा कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रांत प्रचारक युद्धवीर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इसके खिलाफ नई टिहरी पुलिस थाने में तहरीर दी गई है, क्योंकि बिना सबूत और जांच के किसी के खिलाफ लिखना दंडनीय अपराध है.

वहीं, टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा का कहना है कि उनके पास भी कहीं से सूची आई है, मैंने उस सूची के मुताबिक, फेसबुक पेज पर लिखा. दूसरी तरफ टिहरी थाना प्रभारी कमल सिंह भंडारी का कहना है कि जांच की जा रही है, जांच के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी.

टिहरीः उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर नियुक्ति मामले (Uttarakhand Vidhan SabhaBack Door Appointment) को लेकर संघ प्रचारक के खिलाफ सोशल मीडिया पर पोस्ट करना कांग्रेस जिलाध्यक्ष को महंगा पड़ गया है. सेवा भारती के जिलाध्यक्ष राजेश डियूडी (Rajesh Diudi District President of Seva Bharti) ने टिहरी थाना में कांग्रेस जिलाध्यक्ष के खिलाफ तहरीर दी है. राजेश का कहना है कि बिना की किसी सबूत और जांच पड़ताल के सोशल मीडिया के जरिए किसी की छवि खराब करना दंडनीय अपराध है.

ये है मामलाः टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा (Tehri Congress District President Rakesh Rana) ने सोशल मीडिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर के बारे में एक पोस्ट लिखा. पोस्ट में लिखा कि, 'उत्तराखंड में संघ के प्रांत प्रचारक युद्धवीर यादव (Sangh Pracharak Yudhveer Yadav) के पाप कथा का एक और अंश वायरल हो रहा है, इससे पहले विधानसभा बैक डोर भर्ती घोटाले में भी युद्धवीर के लोग बैक डोर से एंट्री कर गए. अगर यह सच है तो युद्धवीर रूपी हाकम सिंह को उत्तराखंड से बाहर खदेड़ने का समय आ गया है.'
ये भी पढ़ेःं युवाओं को CM धामी का संदेश, 'भर्ती परीक्षाओं की करें तैयारी, अब नहीं होगी कोई धांधली'

सेवा भारती के जिला अध्यक्ष राजेश डियूडी ने तहरीर में कहा कि कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश राणा के द्वारा सोशल मीडिया पर प्रांत प्रचारक युद्धवीर के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है. इसके खिलाफ नई टिहरी पुलिस थाने में तहरीर दी गई है, क्योंकि बिना सबूत और जांच के किसी के खिलाफ लिखना दंडनीय अपराध है.

वहीं, टिहरी कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश राणा का कहना है कि उनके पास भी कहीं से सूची आई है, मैंने उस सूची के मुताबिक, फेसबुक पेज पर लिखा. दूसरी तरफ टिहरी थाना प्रभारी कमल सिंह भंडारी का कहना है कि जांच की जा रही है, जांच के मुताबिक ही कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.