ETV Bharat / state

हरक सिंह की BJP में वापसी के आसार, सुबोध उनियाल बोले- गलती मान लें तो शायद हाईकमान सोचे

उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत इन दिनों पशोपेश में फंसे हुए हैं. उन्हें कहीं कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा है. कांग्रेस हरक सिंह रावत को लेकर अपने पत्ते नहीं खोल रही है. ऐसे में उनके दोबारा से बीजेपी में जाने की संभावना है. वहीं हरक सिंह रावत को लेकर सरकार में उनके सहयोगी रहे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता है.

Subodh Uniyal
Subodh Uniyal
author img

By

Published : Jan 21, 2022, 1:01 PM IST

Updated : Jan 21, 2022, 2:13 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत इन दिनों भंवर में फंसे हुए हैं. कांग्रेस से उन्हें ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा है. ऐसे में चर्चा है कि वो दोबारा से बीजेपी का थामन थाम सकते हैं. वहीं हरक सिंह रावत को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अपनी गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता. हरक सिंह रावत की बीजेपी में वापसी का रास्ता केवल हाईकमान ही खोल सकता है. हरक सिंह रावत यदि इसकी पहल करते हैं तो देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरक सिंह रावत देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को चरितार्थ कर सकते हैं. गलती पर माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता है. हरक सिंह रावत का निर्णय बेहद ही गलत है. 2016 में हरीश रावत की सरकार के दौरान माफिया हावी था. इसलिए उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. चुनाव के ठीक पहले हरक सिंह रावत का निर्णय बेहद ही गलत रहा है.

हरक सिंह की BJP में घर वापसी के आसार

पढ़ें- नरेंद्र नगर से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से रूठे ओम गोपाल, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शुक्रवार अपने विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र नगर में जनता के बीच वोट मांगने पहुंचे थे. तभी उनसे हरक सिंह रावत को लेकर सवाल किया गया था. बीजेपी ने सुबोध को नरेंद्र नगर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. इस पर सुबोध उनियाल ने कहा कि बीजेपी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए वो हाईकमान के अभारी हैं. उन्होंने 5 साल में क्षेत्र के विकास के लिए इतने काम किए हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक फौज उनके साथ खड़ी है. उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है.

वहीं टिकट नहीं मिलने पर कुछ जगहों पर नाराजगी भी देखने को मिल रही है. इस पर सुबोध उनियाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में काम करेंगे. थोड़ी बहुत नाराजगी हर परिवार में होती है जिसे समय रहते दूर कर लिया जाता है.

ऋषिकेश: उत्तराखंड के कद्दावर नेता हरक सिंह रावत इन दिनों भंवर में फंसे हुए हैं. कांग्रेस से उन्हें ग्रीन सिग्नल नहीं मिल रहा है. ऐसे में चर्चा है कि वो दोबारा से बीजेपी का थामन थाम सकते हैं. वहीं हरक सिंह रावत को लेकर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि अपनी गलती मानने से कोई छोटा नहीं होता. हरक सिंह रावत की बीजेपी में वापसी का रास्ता केवल हाईकमान ही खोल सकता है. हरक सिंह रावत यदि इसकी पहल करते हैं तो देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता है.

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हरक सिंह रावत देर आए दुरुस्त आए वाली कहावत को चरितार्थ कर सकते हैं. गलती पर माफी मांगने से कोई छोटा नहीं होता है. हरक सिंह रावत का निर्णय बेहद ही गलत है. 2016 में हरीश रावत की सरकार के दौरान माफिया हावी था. इसलिए उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थामा था. चुनाव के ठीक पहले हरक सिंह रावत का निर्णय बेहद ही गलत रहा है.

हरक सिंह की BJP में घर वापसी के आसार

पढ़ें- नरेंद्र नगर से टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी से रूठे ओम गोपाल, थामेंगे कांग्रेस का हाथ

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शुक्रवार अपने विधानसभा क्षेत्र नरेंद्र नगर में जनता के बीच वोट मांगने पहुंचे थे. तभी उनसे हरक सिंह रावत को लेकर सवाल किया गया था. बीजेपी ने सुबोध को नरेंद्र नगर सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. इस पर सुबोध उनियाल ने कहा कि बीजेपी ने उन पर जो भरोसा जताया है, उसके लिए वो हाईकमान के अभारी हैं. उन्होंने 5 साल में क्षेत्र के विकास के लिए इतने काम किए हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं की एक फौज उनके साथ खड़ी है. उन्हें अपनी जीत पर पूरा भरोसा है.

वहीं टिकट नहीं मिलने पर कुछ जगहों पर नाराजगी भी देखने को मिल रही है. इस पर सुबोध उनियाल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में काम करेंगे. थोड़ी बहुत नाराजगी हर परिवार में होती है जिसे समय रहते दूर कर लिया जाता है.

Last Updated : Jan 21, 2022, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.