टिहरी: धनौल्टी विधानसभा क्षेत्र में भूस्खलन के बाद सुआखोली थत्यूड़ मोटर मार्ग बंद हो गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. एक वाहन पहाड़ी की चपेट में आने से बाल-बाल बच गया. मार्ग पर आए बड़े बोल्डर के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. कई लोग फंस गए हैं. सूचना पाकर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
लोक निर्माण विभाग की टीम जेसीबी के माध्यम से मौके पर पहुंची है. पहाड़ के बडे हिस्से को जेसीबी के माध्यम से तोड़कर मार्ग को सुचारू करने की कोशिश की जा रही है. मार्ग को जल्द से जल्द खोलने जाने के लिए लोग निर्माण विभाग के अधिकारी अन्य जेसीबी मौके पर मंगा रहे हैं. फिलहाल मार्ग पर आवागमन बंद है. इस मार्ग से जौनपुर उत्तरकाशी के वाहनों का आवागमन होता है.
आज भी बारिश का अलर्ट: उत्तराखंड मौसम विभाग ने आज प्रदेश के पहाड़ी और मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और तीव्र बौछार की संभावना जताई है. इसके लिए मौसम विभाग ने आज येलो अलर्ट (Yellow Alert in Uttarakhand) जारी किया है. रविवार को देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में मौसम कहर बनकर बरसे. खासकर मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ.
पढ़ें- उत्तराखंड में बारिश का येलो अलर्ट, मसूरी देहरादून के स्कूल आज रहेंगे बंद
रात आठ बजे बाद तेज आंधी के साथ हुई बारिश ने भी मालदेवता के लोगों को खूब डराया. मसूरी के आसपास, सहस्रधारा, रायपुर, मालदेवता, राजपुर समेत कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई. जिससे तमाम नदी-नाले उफान पर आ गए. सरखेत, सीतापुर, सेरकी, सिल्ला, भैसवाड़ा, जैंतवाड़ी, चिफल्टी आदि गांव के कई घर खतरे की जद में आ गए.