ETV Bharat / state

परिजनों की डांट से नाराज 9वीं का छात्र घर से भागा, पुलिस ने देहरादून से पकड़ा - Ghansali Police Station

टिहरी पुलिस ने घर से भागकर देहरादून पहुंचे 15 वर्षीय किशोर को 36 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर लिया है. पुलिस को किशोर देहरादून के एक होटल के पास से मिला है. पुलिस ने किशोर को परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया है.

Tehri 15 year old teenager
पुलिस ने किशोर को देहरादून से पकड़ा
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 5:04 PM IST

टिहरी: जनपद के बेलेश्वर पट्टी कैमर का एक 9वीं का छात्र परिजनों की डांट फटकार के बाद छात्र 20 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकला. लेकिन, स्कूल ना जाकर देहरादून निकल गया. शाम तक जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए घनसाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र की खोजबीन शुरू. पुलिस ने छात्र की फोटो अपने मुखबिरों को भेजी और तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद आज पुलिस ने बच्चे को देहरादून के दून दरबार होटल के नजदीक से सकुशल खोज निकाला. पुलिस ने जब बच्चे से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह अपनें परिजनो से नाराज होकर घर से भाग कर देहरादून आ गया था.

पढ़ें- अल्मोड़ा: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, कुछ दिन पहले ही लगी थी नौकरी

पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया है. पुलिस ने बताया कि बालक नाराज होकर घर से देहरादून पहुंच गया था.

टिहरी: जनपद के बेलेश्वर पट्टी कैमर का एक 9वीं का छात्र परिजनों की डांट फटकार के बाद छात्र 20 नवंबर को घर से स्कूल के लिए निकला. लेकिन, स्कूल ना जाकर देहरादून निकल गया. शाम तक जब छात्र घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए घनसाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई.

पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए छात्र की खोजबीन शुरू. पुलिस ने छात्र की फोटो अपने मुखबिरों को भेजी और तलाश शुरू कर दी. जिसके बाद आज पुलिस ने बच्चे को देहरादून के दून दरबार होटल के नजदीक से सकुशल खोज निकाला. पुलिस ने जब बच्चे से पूछताछ शुरू की तो पता चला कि वह अपनें परिजनो से नाराज होकर घर से भाग कर देहरादून आ गया था.

पढ़ें- अल्मोड़ा: सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत, कुछ दिन पहले ही लगी थी नौकरी

पुलिस ने बच्चे को परिजनों के सुपुर्द किया है. पुलिस ने बताया कि बालक नाराज होकर घर से देहरादून पहुंच गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.