ETV Bharat / state

धनोल्टी : फिर शुरू हुई बर्फबारी, खिले पर्यटकों के चेहरे - धनोल्टी में मौसम न्यूज

धनोल्टी व आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है. बर्फबारी के बाद इकोपार्क पूरी तरह से बर्फ से लकदक हो गया है.

धनोल्टी में बर्फबारी न्यूज, dhanolti snowfall updates
फिर से शुरू हुई बर्फबारी.
author img

By

Published : Jan 4, 2020, 11:02 PM IST

धनोल्टी :एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलते ही धनोल्टी व आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है. बर्फबारी के बाद पर्यटक फिर धनोल्टी का रुख कर रहे हैं.

वीकेंड व सर्दियों की छुट्टियों के चलते लोग काफी संख्या में धनोल्टी पहुंच रहे हैं. लोग धनोल्टी पहुंच कर जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं .

फिर से शुरू हुई बर्फबारी.

यह भी पढ़ें-देवभूमि में बर्फबारी और बारिश से पड़ रही खून जमाने वाली ठंड, पिथौरागढ़ में जारी किया अलर्ट

बर्फबारी के बाद इकोपार्क पूरी तरह से बर्फ से लकदक हो चुका है, अब पर्यटक इकोपार्क में एक यादगार ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.

धनोल्टी :एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलते ही धनोल्टी व आसपास के क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गयी है. बर्फबारी के बाद पर्यटक फिर धनोल्टी का रुख कर रहे हैं.

वीकेंड व सर्दियों की छुट्टियों के चलते लोग काफी संख्या में धनोल्टी पहुंच रहे हैं. लोग धनोल्टी पहुंच कर जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठा रहे हैं .

फिर से शुरू हुई बर्फबारी.

यह भी पढ़ें-देवभूमि में बर्फबारी और बारिश से पड़ रही खून जमाने वाली ठंड, पिथौरागढ़ में जारी किया अलर्ट

बर्फबारी के बाद इकोपार्क पूरी तरह से बर्फ से लकदक हो चुका है, अब पर्यटक इकोपार्क में एक यादगार ट्रैकिंग का लुत्फ उठा सकेंगे.

Intro:Changes in the weather, snow started again in the mood Dhanaulti मौसम का बदला मिजाज धनोल्टी मे फिर से बर्फबारी शुरूBody:
धनोल्टी
स्लग- धनोल्टी में फिर से शुरू हुई बर्फवारी व्यवसाई खुश

एंकर-एक बार फिर से मौसम के मिजाज बदलते ही धनोल्टी व आसपास में फिर से बर्फबारी शुरू हो चुकी है जिसके बाद एक बार फिर से पर्यटक पर्यटन नगरी धनोल्टी का रूख कर सकते है । वीकेंड व स् सर्दियों की छुट्टियों के चलते लोग काफी सख्या में धनोल्टी पहुँच रहे है और बर्फवारी का जमकर लुफ्त उठा रहें है आज हुई अच्छी बर्फबारी के बाद इकोपार्क पूरी तरह से बर्फ से लकदक हो चुका है जिसके बाद पर्यटक पार्क में एक यादगार ट्रैकिंग का लुफ्त उठा सकेगें

Conclusion: दो दिन पहले हुई हल्की बर्फवारी के बाद पर्यटक मायूस पर यादगार सही के साथ लौटे थे लेकिन वीकेंड पर आज पहुँचे पर पर्यटक काफी खुश है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.