टिहरी: टिहरी पुलिस की ओर से संवेदनशील स्थानों और चौराहों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. ये कैमरे ट्रैफिक जाम, अपराध अनावरण, यातायात व्यवस्था और चोरी की घटनाओं की निगरानी के लिए अपनी अहम भूमिका निभाएंगे. जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में स्मार्ट इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज वर्चुअली लोकार्पण किया है.
2021 में धनराशि की गई अनुमोदित: टिहरी एसएसपी नवनीत भुल्लर ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा सितंबर 2021 में टिहरी गढ़वाल में स्मार्ट इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर हेतु धनराशि अनुमोदित की गई थी. जिसके क्रम में मार्च 2023 को स्मार्ट इंटेलिजेंट कमान एंड कंट्रोल सेंटर के लिए आदेश दिया गया था. उन्होंने बताया कि वर्तमान में नई टिहरी शहर में 29 महत्वपूर्ण स्थानों को चयनित करते हुए 50 पिक्सल सीसीटीवी कैमरे प्रतिस्थापित किए गए हैं, जिन्हें स्मार्ट इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर नई टिहरी के कंट्रोल रूम से मॉनिटर किया जा रहा है.
CCTV कैमरों से अपराध पर लगेगा अंकुश: नवनीत भुल्लर ने कहा कि स्मार्ट इंटेलिजेंट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर टिहरी में मुनि की रेती, चंबा और नरेंद्र नगर के 63 सीसीटीवी कैमरों को भी इंटीग्रेटेड किया जा रहा है. जिसमें से मुनि की रेती के 30 सीसीटीवी कैमरों को इंटीग्रेटेड किया जा चुका है. उन्होंने कहा कि इससे अपराध पर नियंत्रण होगा.
ये भी पढ़ें: बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त, स्कूल वाहनों में CCTV का होगा सर्वे
100 और कैमरे लगाने की बनाई गई योजना: डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि नई टिहरी शहर में सीसीटीवी लगाए जाने से आपदा से निपटने में भी मदद मिलेगी. साथ ही 100 और कैमरे लगाने के लिए कार्य योजना बनाई जा रही है, जो हर तरह से अपराधों को रोकने में मदद करेंगे.
ये भी पढ़ें: तीसरी आंख से होगी कोटद्वार की निगरानी, आपराधिक घटनाओं पर लगेगा अंकुश