ETV Bharat / state

29 दुकानदारों ने टिहरी झील में समाधि लेने की दी चेतावनी, जानिए क्यों?

टिहरी के 29 दुकानदारों ने जल सामधि लेने की त्रिवेंद्र सरकार को दी चेतावनी. 15 दिन का दिया सरकार को वक्त.

टिहरी झील.
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 10:07 AM IST

Updated : Jun 18, 2019, 10:51 AM IST

टिहरी: डोबरा पुल के आसपास दुकान आवंटन की मांग के लिए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया. दरअसल, साल 2005 में टिहरी झील के निर्माण की वजह से NH के सिराई के आसपास की 145 दुकानें डूब गई थीं. जिसके बाद पुनर्वास विभाग ने 116 दुकानदारों को डोबरा में जगह दी थी, लेकिन 29 दुकानदारों को अभी तक दुकानें आवंटित नहीं हुई हैं. जिसके विरोध में दुकानदारों ने प्रशासन को टिहरी झील में समाधि लेने की चेतावनी दी.

टिहरी झील में समाधि लेने की चेतावनी.

टिहरी झील बनने के कारण बेरोजगार हुए दुकानदारों ने अपनी दुकान की मांग के लिए आंदोलन किया साल 2005 में भी आंदोलन किया था. जिसके बाद टिहरी बांध परियोजना और पुनर्वास विभाग ने 145 दुकानदारों में से 116 दुकानदारों को तो डोबरा में जगह मिल गई लेकिन 29 दुकानदार अभी भी दुकान के लिए जगह आवंटित की मांग के लिए एड़ियां रगड़ रहे हैं.

पढ़ें- मसूरी: नशे में धुत्त युवकों ने किया बवाल, गिरफ्तारी पर पालिका कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

रोजगार की समस्या झेल रहे इन परेशान 26 दुकानदारों ने जिला कार्यालय में एक पत्र सौंपकर टिहरी बांध परियोजना और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी. व्यापारियों का कहना है कि अगर 15 दिन के अंदर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो 2 जुलाई को वे टिहरी झील में जल समाधि ले लेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी टिहरी बांध परियोजना और पुनर्वास विभाग की होगी.

इस मामले में पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता सुबोध मैठाणी ने ईटीवी भारत की टीम को फोन पर बताया कि टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों के द्वारा जमीन के प्रयास किये जा रहे हैं. जब जमीन उपलब्ध होगी उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

टिहरी: डोबरा पुल के आसपास दुकान आवंटन की मांग के लिए व्यापारियों ने धरना प्रदर्शन किया. दरअसल, साल 2005 में टिहरी झील के निर्माण की वजह से NH के सिराई के आसपास की 145 दुकानें डूब गई थीं. जिसके बाद पुनर्वास विभाग ने 116 दुकानदारों को डोबरा में जगह दी थी, लेकिन 29 दुकानदारों को अभी तक दुकानें आवंटित नहीं हुई हैं. जिसके विरोध में दुकानदारों ने प्रशासन को टिहरी झील में समाधि लेने की चेतावनी दी.

टिहरी झील में समाधि लेने की चेतावनी.

टिहरी झील बनने के कारण बेरोजगार हुए दुकानदारों ने अपनी दुकान की मांग के लिए आंदोलन किया साल 2005 में भी आंदोलन किया था. जिसके बाद टिहरी बांध परियोजना और पुनर्वास विभाग ने 145 दुकानदारों में से 116 दुकानदारों को तो डोबरा में जगह मिल गई लेकिन 29 दुकानदार अभी भी दुकान के लिए जगह आवंटित की मांग के लिए एड़ियां रगड़ रहे हैं.

पढ़ें- मसूरी: नशे में धुत्त युवकों ने किया बवाल, गिरफ्तारी पर पालिका कर्मचारियों ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल

रोजगार की समस्या झेल रहे इन परेशान 26 दुकानदारों ने जिला कार्यालय में एक पत्र सौंपकर टिहरी बांध परियोजना और पुनर्वास विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी. व्यापारियों का कहना है कि अगर 15 दिन के अंदर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती तो 2 जुलाई को वे टिहरी झील में जल समाधि ले लेंगे. जिसकी पूरी जिम्मेदारी टिहरी बांध परियोजना और पुनर्वास विभाग की होगी.

इस मामले में पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता सुबोध मैठाणी ने ईटीवी भारत की टीम को फोन पर बताया कि टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों के द्वारा जमीन के प्रयास किये जा रहे हैं. जब जमीन उपलब्ध होगी उसके बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

Intro:summary टिहरी झील से प्रभावित ग्रामीण दुकानदारो ने की डोबरा में पुल में दुकान बनाने के लिए प्लाट आवंटन की मांग,दुकानदारो ने कहा अगर अन्य दुकानदारो के भांति 15 दिन के अंदर 29 दुकानदारों को नही दी गई दुकान के लिये प्लाट तो लेंगे टिहरी झील के जल समाधी

intro 29 दुकानदारों ने दी टिहरी झील में जल समाधी की चेतवानी,


Body:2005 से पहले राषटीय राजमार्ग पर ग्रामीणो की सिराई के आस पास 145 दुकाने थी, यह दुकान 2005 में टिहरी झील बनने के कारण यह दुकाने झील में डूब गई,जिससे सभी दुकानदार बेरोजगार हों गए,उसके बाद दुकानदारों ने अपनी दुकान की मांग के लिए आंदोलन किया था, उसके बाद टिहरी बांध परियोजना ओर पुनर्वास बिभाग के द्वारा 145 दुकानदारो में से 116 दूकानदारों को दुकान के लिए डोबरा में जगह दे दी,इनमे 26 दुकानदारो को दुकान के लिए प्लाट आवंटित नही किये जिसको लेकर यह 26 दुकानदार 2005 से लेकर आज तक दुकान के लिए जगह की मांग करते आ रहे,परन्तु आज तक दुकान के लिए जगह नही मिली,जिस कारण आज 26 दुकानदार अपने रोजगार के लिए परेशान है,

ओर इन 26 दुकानदारों ने परेशान होकर आज जिला कार्यालय में एक पत्र के द्वारा टिहरी बांध परियोजना ओर पुनर्वास बिभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि अगर 15 दिन के अंदर मांगे नही मानी गई तो 15 दिन बाद 2 जुलाई को डोबरा के पास टिहरी झील में जल समाधी ले लेंगे जिनकी सम्पूर्ण जिमेदारी टिहरी बांध परियोजना ओर पुनर्वास बिभाग की होगी,


Conclusion:दुकानदारो ने कह की हम टिहरी बांध परियोजना ओर पुनर्वास बिभाग के अधिकारियों के द्वारा हमारे साथी दुकानदारों को दुकान के लिए जगह दे दी और हमे छोड दिया,एक जगह पर दो नियम लागू कर रहे है

इस मामले में जब पुनर्वास विभाग के अधिशासी अभियंता सुबोध मैठाणी से फ़ोन पे बात की तो उन्होंने कहा कि टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों के द्वारा जमीन के प्रयास किये जा रहे है जब जमीन उपलब्ध होगी उसी के बाद कोई कार्यवाही की जाएगी


बाइट शेर सिंह राणा दुकानदार
बाइट बीर सिंह राणा उपाध्यक्ष दुकानदार संघ
बाइट दुकानदार
बाइट दुकानदार
पीटीसी अरविंद नौटियाल

इसके विसुअल लाइव यू से भेजी है
Last Updated : Jun 18, 2019, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.