ETV Bharat / state

अस्पताल में दलित युवक ने तोड़ा दम, शादी समारोह में दबंगों ने की थी पिटाई - श्रीकोट निवासी जाति विशेष युवक जितेंद्र दास

टिहरी के बसाड़ गांव में शादी समारोह में पहुंचे दलित युवक को 9 दिन पहले दबंगों ने बुरी तरह पीटा था. रविवार को इलाज के दौरान उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया.

रोते-बिलखते जितेंद्र के परिजन.
author img

By

Published : May 5, 2019, 7:42 PM IST

Updated : May 5, 2019, 8:35 PM IST

टिहरी: विकासखंड जौनपुर के बसाड़ गांव में शादी समारोह में पहुंचे एक दलित युवक को कुछ दबंगों ने बुरी तरह से पीटा था. घटना के 9 दिनों तक जिंदगी-मौत से जूझने के बाद युवक ने देहरादून के एक अस्पताल में रविवार शाम दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

रोते-बिलखते जितेंद्र के परिजन.

दरअसल, 26 अप्रैल को श्रीकोट निवासी दलित युवक जितेंद्र दास शादी समारोह में पहुंचा था. जितेंद्र खाना निकालकर कुर्सी में बैठकर खाने लगा. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर गांव के कुछ दबंगों ने जितेंद्र दास की बुरी तरह से पिटाई कर दी. 23 वर्षीय घायल प्रदीप को थातुड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन, उसकी हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया. 9 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार रविवार को जितेंद्र ने दम तोड़ दिया. जितेंद्र दास पुत्र स्व. सेवक दास अपने घर का कमाने वाला इकलौता बेटा था.

SC youth beaten by villagers died in dehradun hospital lawsuit filed
तहरीर.

पुलिस ने बताया की मृतक जितेंद्र दास की बहन कुमारी पूजा ने 29 अप्रैल को बसाड़ गाव के गजेंद्र, हरबीर, हुकम सिंह, सोबन सिंह, कुशल, गंभीर समेत एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर के मुताबिक गांव के लोगों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी दी थी. तहरीर के आधार पर टिहरी जिले के कैंपटी पुलिस थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

टिहरी: विकासखंड जौनपुर के बसाड़ गांव में शादी समारोह में पहुंचे एक दलित युवक को कुछ दबंगों ने बुरी तरह से पीटा था. घटना के 9 दिनों तक जिंदगी-मौत से जूझने के बाद युवक ने देहरादून के एक अस्पताल में रविवार शाम दम तोड़ दिया. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है.

रोते-बिलखते जितेंद्र के परिजन.

दरअसल, 26 अप्रैल को श्रीकोट निवासी दलित युवक जितेंद्र दास शादी समारोह में पहुंचा था. जितेंद्र खाना निकालकर कुर्सी में बैठकर खाने लगा. आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर गांव के कुछ दबंगों ने जितेंद्र दास की बुरी तरह से पिटाई कर दी. 23 वर्षीय घायल प्रदीप को थातुड़ स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. लेकिन, उसकी हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया. 9 दिनों तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद आखिरकार रविवार को जितेंद्र ने दम तोड़ दिया. जितेंद्र दास पुत्र स्व. सेवक दास अपने घर का कमाने वाला इकलौता बेटा था.

SC youth beaten by villagers died in dehradun hospital lawsuit filed
तहरीर.

पुलिस ने बताया की मृतक जितेंद्र दास की बहन कुमारी पूजा ने 29 अप्रैल को बसाड़ गाव के गजेंद्र, हरबीर, हुकम सिंह, सोबन सिंह, कुशल, गंभीर समेत एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी थी. तहरीर के मुताबिक गांव के लोगों ने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर जान से मारने की धमकी दी थी. तहरीर के आधार पर टिहरी जिले के कैंपटी पुलिस थाने में एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

Intro:शादी समारोह में गाव के ठाकुरो ने मार डाला अनुसूचित जाति के युवक को





Body:टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के अंतर्गत ग्राम बसड गांव निवासी जितेंद्र दास के गांव में स्थानीय ठाकुरों के द्वारा एक शादी समारोह में पंडाल से खाना निकाल कर ठाकुर जाती के लोगो के सामने कुर्सी में बैठकर खाना खाने पर ठाकुरो ने जितेंद्र दास को बुरीबतरह से पीट कर गंभीर घायल कर दिया

जितेंद्र दास अपने भतीजे प्रदीप दास की शादी में आया था

बताया गया कि बीती 26 अप्रैल को ग्राम श्रीकोट निवासी प्रदीप दास की शादी थी सुबह प्रदीप दास की बारात श्रीकोट से जौनपुर के ललोटना गई उसी शाम बारात वापस आई उसी रात शादी की पार्टी के दौरान गाव के ऊंची जाति के ठाकुरो के कुछ लोग खाना खा रहे थे इतने में बसाड़ गाव पोस्ट श्रीकोट पट्टी इडवलनशू टिहरी निवासी जितेंद्र दास उम्र 23 पुत्र सेवक दास ने पार्टी के पंडाल से खाना निकालकर ठाकुरो के सामने कुर्सी में बैठकर खाना खाने लगा और ठाकुरो में द्वारा आने आप को अपमानित समझकर ठाकुरो ने उसकी कुर्सी में लात मार दी तो उनके बाद जितेंद्र दास की थाली से खाना उछल कर ओर ठाकुरो के ऊपर जा गिरा, उनके बाद ठाकुरो ने जितेन्द्र को पंडाल से किनारे ले जाकर मारपीट कर दी उसके बाद इसको घायल अवस्था मे थातुड़ स्वस्थ केंद्र ले गए जहाँ से इसे हायर सेंटर रेफर किया गया उसके बाद जितेंद्र दास को 27 अप्रेल को इंद्रेश हॉस्पिटल ले गए जहाँ उसका इलाज चल रहा था और आज रविवार को मौत गई जितेंद्र दास की मौत के बाद हॉस्पिटल में कोहराम मच गया

मिर्तक जितेंद्र दास के परिवार में भरण पोषण करने वाला कोई नही है घर मे बूढ़ी माता कर बहिन है


Conclusion:पुलिस ने बताया की मिर्तक जितेंद्र दास की बहिन कुमारी पूजा ने 29 अप्रैल को बसाड़ गाव के सात लोग गजेंद्र ,हरबीर,हुकम सिंह,सोबन सिंह ,कुसल, गंभीर,के खिलाफ तहरीर दी थी उसमे लिखा है कि गाव के इन लोगो हमे जाति सूचक अपशब्द बोलकर जान से मारने की धमकी दी है तहरीर के आधार पर टिहरी जिले के केम्पटी पुलिस थाने में 147,323,504,506 ipc, एससी एस टी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है इस मामले की विवेचना पुलिस के उत्तम सिंह कर है

यह मामला भाजपा विधायक खजान दास के समीप के गाव का है

मिर्तक के परिजन ओर साथ के लोग इंद्रेश होस्पिटल के बाहर बिलाप कर रहे है

इसके विसुअल ओर fir की कॉपी व्हाट्सअप में भेजे है
Last Updated : May 5, 2019, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.