टिहरी: कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज (cabinet minister satpal maharaj) ने ₹1289.82 लाख की 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. साथ ही टिहरी बांध विस्थापित (Tehri Dam displaced) 100 पात्र परिवारों को 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार 737 रुपये के चेक वितरित किए. वहीं, रौलाकोट के 113 पात्र परिवारों को कृषि एवं आवासीय भूखंडों के आवंटन पत्र (Allotment letters of agricultural and residential plots) वितरित किए गए.
टिहरी पहुंचे मंत्री सतपाल महाराज ने बहुउद्देशीय भवन नई टिहरी में गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी ली. वहीं, जिला मुख्यालय में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस मौके पर महाराज ने लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज एवं लघु सिंचाई विभाग की ₹1289.82 लाख की कुल 12 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया.
ये भी पढ़ें: 'पठान' विवाद पर माहरा का तंज, 'BJP ने भगवा ऐसे लोगों को बांटे, जो दारु पीकर पोंछते हैं हाथ'
वहीं, टिहरी बांध विस्थापित 100 पात्र परिवारों को सतपाल महाराज ने कुल 29 करोड़ 55 लाख 33 हजार 737 रूपये के चेक बांटे. वहीं, रौलाकोट के 113 पात्र परिवारों को कृषि एवं आवासीय भूखंडों के आवंटन पत्र वितरित किए. इस मौके सतपाल ने कहा टिहरी बांध परियोजना एशिया की सबसे बड़ी जल विद्युत परियोजना है. बांध जलाशय के कारण 109 ग्राम प्रभावित हुए हैं. जिसमें 34 ग्राम पूर्ण रूप से और 75 ग्राम आंशिक प्रभावित हुए हैं.
उन्होंने कहा परियोजना से प्रभावित लोगों को देहरादून और हरिद्वार के अंतर्गत विभिन्न पुनर्वास स्थलों पर और शहरी पुनर्वास, नई टिहरी देहरादून एवं ऋषिकेश में नियमानुसार विस्थापित किया गया. इसके अतिरिक्त जो प्रकरण विवाद न्यायालय में होने के कारण पुनर्वास से रह गए हैं. उनका न्यायालय में विवाद निस्तारण के बाद पुनर्वास की कार्रवाई की जाएगी.