टिहरी: पूर्व काबीना मंत्री और उत्तराखंड जन एकता पार्टी के संरक्षक दिनेश धनै ने पार्टी संगठन से विचार-विमर्श के बाद संजय मैठाणी को टिहरी जिले का अध्यक्ष बनाया है. इस मौके पर दिनेश धनै ने कहा प्रदेश बनने के बाद से ही राष्ट्रीय दलों ने जनता को छलने का काम किया है. राष्ट्रीय दलों ने राज्य के संसाधनों का दोहन कर अपनी झोलियां भरी हैं. उन्होंने ने जनता को क्षेत्रीय दलों को मौका देने की भी बात भी कही.
पत्रकार वार्ता में दिनेश धनै ने कहा कि राष्ट्रीय दलों को दोहनात्मक नीति के कारण राज्य अपनी मूलभावना को लेकर विकास नहीं कर पा रहा है. आज भी प्रदेश में पलायन और बेरोजगारी चरम पर है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय दल उत्तराखंड के विकास की कसौटी पर खरे नहीं उतर पा रहे हैं. धनै ने कहा उनके कार्यकाल में हुये कामों पर ही राष्ट्रीय दलों के नेता शिलापट्ट चिपकाकर विकास के दावें कर रहे हैं. टिहरी में विकास कामों को लेकर प्रदेश सरकार व उनके नेताओं के रूख को उन्होंने जनता के विपरीत बताया.
पढ़ें- देहरादून: फर्जी RTO ट्रांसफर मामले में SIT का गठन, सख्त कार्रवाई के निर्देश
उन्होंने दावा किया की कम संसाधनों में शुरू की गई पार्टी को जन-जन तक ले जायेंगे. इसकी शुरुआत अपनी विधानसभा टिहरी से करते हुये उन्होंने जिलाध्यक्ष की नियुक्ति से की. उन्होंने कहा आगे भी उनकी पार्टी संगठन का विस्तार जारी रहेगा.
पढ़ें- भारत की सैन्य गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नेपाल बनाएगा कौवाक्षेत्र में बीओपी
उत्तराखंड जन एकता पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष संजय मैठाणी ने कहा कि जिस विश्वास से पार्टी ने उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है, वे उसे पूरा करेंगे. जनता के साथ पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की भावना के अनुसार काम करते हुये जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी राष्ट्रीय दलों को हर मुददे पर मात देने का काम करेगी.