ETV Bharat / state

रक्षाबंधन से पहले सलोनी ने दुनिया को कहा अलविदा, सूनी रह गई भाइयों की कलाई - Three people died in Sukri village of Pratapnagar

प्रतापनगर के सुकरी गांव की रहने वाली 13 साल की मासूम सलोनी रक्षाबंधन से पहले ही दुनिया छोड़कर चली गई. जंगली मशरूम खाने से सलोनी की मौत हुई. रक्षाबंधन से पहले बहन को खोने पर सलोनी के भाइयों की आंखें नम हैं.

saloni-semwal-of-sukri-village-dies-after-eating-wild-mushroom-before-rakshabandhan
रक्षाबंधन से पहले सलोनी ने दुनिया को कहा अलविदा
author img

By

Published : Aug 21, 2021, 9:04 PM IST

टिहरी: रक्षा बंधन का त्योहार सभी बहनों के चेहरों पर एक नई खुशी और चमक ले आता है. बहनें बेसब्री से इस दिन का इंतजार करती हैं, मगर प्रतापनगर के सुकरी गांव की 13 साल की मासूम सलोनी इस दिन को नहीं देख पाई. इस साल के रक्षा बंधन के त्योहार से पहले ही सलोनी के परिवार को ऐसा दुख मिला है, जिसे शायद ही वो ताउम्र भूल पाएंगे. इस साल सलोनी अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने से पहले ही इस दुनिया से रुखसत हो गई.

बीते दो दिन पहले ही जंगली मशरूम खाने से सुकरी गांव की सलोनी की मौत हो गई थी, आज सलोनी के दादा-दादी ने भी जिंदगी का साथ छोड़ दिया. बहन की असमय मौत से सलोनी सेमवाल के भाइयों की आंखें नम हैं. रक्षाबंधन के ठीक पहले बहन के यूं चलें जाने पर ये दोनों भाई भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. सलोनी की मौत के बाद दोनों भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

पढ़ें-लापरवाही ने ली मासूम सहित दादा-दादी की जान, जंगली मशरूम से 10 दिन में पांच मौतें

बता दें सलोनी के दो भाई हैं. जिनका नाम रजत (19) और नमन (13) है. सलोनी के पिता का नाम सुरेश है, जो देहरादून में रहते हैं. सलोनी के पिता ने उसकी अच्छी पढ़ाई के लिए केंद्रीय विद्यालय सौड़ लंबगांव में कक्षा 6 में उसका एडमिशन करवाया था. जहां वह अपने दादा-दादी के साथ रहती थी.

पढ़ें- टिहरी में जंगली मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पिता ने सलोनी को फोन पर कहा था कि रक्षाबंधन के दिन वे उसकी मां और दोनों भाइयों के साथ गांव आएंगे, मगर तब शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि इस दिन के लिए सलोनी उनके बीच नहीं रहेगी. राखी बांधने से एक दिन पहले ही सलोनी अपने भाइयों से बिना मिले इस दुनिया से चली गई.

पढ़ें- TSR ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'अर्बन नक्सल', गिरगिट भी कहा

बता दें टिहरी जिले के प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से 13 साल की सलोनी सेमवाल, दादी विमला देवी, दादा सुंदरलाल सेमवाल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जंगली मशरूम खाने की वजह से 16 अगस्त को अचानक इन सभी की तबीयत बिगड़ी थी.

पढ़ें- कांग्रेस अब 'श्री गणेश' के जयघोष से शुरू करेगी सभी काम, 3 सितंबर से निकालेगी परिवर्तन यात्रा

जिसके बाद तीनों को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती करवाया था. परिवार के तीनों सदस्य 16 अगस्त से आईसीयू में ही भर्ती थे. जहां उनका इलाज चल रहा था. 19 अगस्त को पहले सलोनी ने दम तोड़ा. जिसके बाद आज उसके दादा और दादी दोनों ही मौत से जिंगदी की जंग हार गये. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है. 10 दिन पहले टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोलगढ़ में जहरीले मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत हो गई थी. इससे पूरे क्षेत्र में मातम छा गया था.

टिहरी: रक्षा बंधन का त्योहार सभी बहनों के चेहरों पर एक नई खुशी और चमक ले आता है. बहनें बेसब्री से इस दिन का इंतजार करती हैं, मगर प्रतापनगर के सुकरी गांव की 13 साल की मासूम सलोनी इस दिन को नहीं देख पाई. इस साल के रक्षा बंधन के त्योहार से पहले ही सलोनी के परिवार को ऐसा दुख मिला है, जिसे शायद ही वो ताउम्र भूल पाएंगे. इस साल सलोनी अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने से पहले ही इस दुनिया से रुखसत हो गई.

बीते दो दिन पहले ही जंगली मशरूम खाने से सुकरी गांव की सलोनी की मौत हो गई थी, आज सलोनी के दादा-दादी ने भी जिंदगी का साथ छोड़ दिया. बहन की असमय मौत से सलोनी सेमवाल के भाइयों की आंखें नम हैं. रक्षाबंधन के ठीक पहले बहन के यूं चलें जाने पर ये दोनों भाई भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. सलोनी की मौत के बाद दोनों भाइयों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

पढ़ें-लापरवाही ने ली मासूम सहित दादा-दादी की जान, जंगली मशरूम से 10 दिन में पांच मौतें

बता दें सलोनी के दो भाई हैं. जिनका नाम रजत (19) और नमन (13) है. सलोनी के पिता का नाम सुरेश है, जो देहरादून में रहते हैं. सलोनी के पिता ने उसकी अच्छी पढ़ाई के लिए केंद्रीय विद्यालय सौड़ लंबगांव में कक्षा 6 में उसका एडमिशन करवाया था. जहां वह अपने दादा-दादी के साथ रहती थी.

पढ़ें- टिहरी में जंगली मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

पिता ने सलोनी को फोन पर कहा था कि रक्षाबंधन के दिन वे उसकी मां और दोनों भाइयों के साथ गांव आएंगे, मगर तब शायद उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं रहा होगा कि इस दिन के लिए सलोनी उनके बीच नहीं रहेगी. राखी बांधने से एक दिन पहले ही सलोनी अपने भाइयों से बिना मिले इस दुनिया से चली गई.

पढ़ें- TSR ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'अर्बन नक्सल', गिरगिट भी कहा

बता दें टिहरी जिले के प्रताप नगर के सुकरी गांव में जंगली मशरूम खाने से 13 साल की सलोनी सेमवाल, दादी विमला देवी, दादा सुंदरलाल सेमवाल की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि जंगली मशरूम खाने की वजह से 16 अगस्त को अचानक इन सभी की तबीयत बिगड़ी थी.

पढ़ें- कांग्रेस अब 'श्री गणेश' के जयघोष से शुरू करेगी सभी काम, 3 सितंबर से निकालेगी परिवर्तन यात्रा

जिसके बाद तीनों को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती करवाया था. परिवार के तीनों सदस्य 16 अगस्त से आईसीयू में ही भर्ती थे. जहां उनका इलाज चल रहा था. 19 अगस्त को पहले सलोनी ने दम तोड़ा. जिसके बाद आज उसके दादा और दादी दोनों ही मौत से जिंगदी की जंग हार गये. एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत से पूरे क्षेत्र में गम का माहौल है. 10 दिन पहले टिहरी के प्रतापनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत खोलगढ़ में जहरीले मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत हो गई थी. इससे पूरे क्षेत्र में मातम छा गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.