टिहरी: इन दिनों सोशल मीडिया पर टिहरी जिले के सबसे बड़े बौराड़ी अस्पताल को सील करने की खबर वायरल हो रही है. जिसको लेकर शहर में डर का माहौल बना हुआ है. ईटीवी भारत ने इस खबर की सच्चाई जानने के लिए सीएमएस डॉ. अमित राय से बात की.
इस बारे में सीएमएस ने कहा कि बौराड़ी अस्पताल को सील नहीं किया गया था, बल्कि सैनिटाइज किया गया था. लेकिन सोशल मीडिया पर गलत खबर वायरल करके शहर का माहौल खराब किया जा रहा है.
पढ़ें- अधिवक्ताओं ने सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप, कोर्ट के बाहर आमरण अनशन पर बैठे
जिला अस्पताल बौराड़ी को सील नहीं किया गया है, जबकि जिला अस्पताल बौराड़ी में लगातार जनरल ओपीडी के तहत मरीजों का इलाज सुचारू रूप से किया जा रहा है. सीएमएस राय ने कहा कि जो लोग अफवाह फैला रहे हैं उनके खिलाफ कोविड-19 एक्ट में कार्रवाई की जाएगी.