टिहरी: नौ साल पहले तत्कालीन सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा सड़क की स्वीकृति मिलने के बावजूद आज तक सड़क निर्माण कार्य नहीं हो पाया है. इस कड़ी में टिहरी जिले के थौलधार ब्लॉक के बरनोली गांव के ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा है.
ये भी पढ़े: उत्तराखंड पुलिस को बजट से है खास उम्मीद, जानिए कैसा बजट चाहती है 'मित्र पुलिस'
वहीं, सड़क के अभाव में लोग गांव से पलायन करने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कई बार शासन-प्रशासन तथा लोनिवि के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अधिकारी सड़क मंजूरी की फाइल शासन स्तर पर लंबित होने की बात करते हैं.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग का जल्द निस्तारण नहीं होता है तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. साथ ही उन्होंने एनएच-94 ऋषिकेश-गंगोत्री चारधाम यात्रा वाली सड़क पर जाम लगाकर बाधित करने की भी धमकी दी है.
वहीं जिलाधिकारी का कहना है कि इस मामले को शासन को भेज दिया गया है. जैसे ही अनुमति आएगी, उसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा.