ETV Bharat / state

बाबू जी धीरे चलना... बड़े गड्ढे हैं इन राहों में - Road condition in Tehri

टिहरी नगर क्षेत्र (Tehri District) की बदहाल आंतरिक सड़कें दुर्घटनाओं (tehri road bad condition) को दावत दे रही हैं. आए दिन लोगों को परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है. वहीं नगर पालिका ईओ विनोद लाल शाह ने कहा कि दो-तीन आंतरिक सड़कों पर पैचवर्क का कार्य शुरू किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 9:55 AM IST

टिहरी: नगर क्षेत्र (Tehri District) की बदहाल आंतरिक सड़कें दुर्घटनाओं (tehri road bad condition) को दावत दे रही हैं. डीएम के सख्त निर्देशों के बावजूद पालिका सड़कों के पैचवर्क का भी कार्य नहीं करा पाई है. सड़कों पर गड्ढे, पैराफिट और नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं. नालियां बंद होने से सारा पानी सड़कों पर बह जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

टिहरी नगर पालिका (Tehri Municipality) की अनदेखी से शहर की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लंबे समय से आंतरिक सड़कें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं. लेकिन पालिका ध्यान देने को तैयार नहीं है. दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर यातायात कर रहे हैं. एक माह पूर्व डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने नागरिक मंच की शिकायत पर पालिका के ईओ को 10 दिन के भीतर हॉटमिक्स कार्य होने तक सड़कों के पैचवर्क का कार्य करने के निर्देश दिए थे. लेकिन पालिका के अधिकारी डीएम के आदेशों को भी अनसुना कर रहे हैं.
पढ़ें-देहरादूनः जन्मदिन पर CM धामी ने संकल्प दौड़ को दिखाई हरी झंडी, युवाओं से किया वादा

शहर के मोलधार से सेक्टर-5ए मार्ग पर सड़क के बुरे हाल हैं. जगह-जगह डामर उखड़ गया है. जिससे वहां बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. इसके अलावा सेक्टर-8, सेक्टर 9बी, लोनिवि-बौराड़ी मार्ग, केमसारी मार्ग, जिला पंचायत मार्ग, बस अड्डा मार्ग भी बदहाल बना हुआ है. मुख्य सड़कें जो लोनिवि और एनएच खंड के पास हैं, उनकी स्थिति भी बहुत खराब है. लोनिवि ने पैचवर्क के नाम पर 4 बार काम किया है, लेकिन सड़कों की हालत जस की तस है. चंबा-नई टिहरी-बीपुरम मार्ग एनएच-707ए के अधीन है.
पढ़ें-ऋषिकेश के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण जांच कराने पहुंची गर्भवती, स्वास्थ्य विभाग करेगा काउंसलिंग

इस मार्ग पर भी यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है. मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, चंडी प्रसाद डबराल, जगजीत नेगी, मोहन सिंह रावत, देवेंद्र नौड़ियाल, कुलदीप पंवार, गंगा भगत नेगी का कहना है कि आंतरिक सड़कों की दुर्दशा को लेकर कई बार पालिका से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं नगर पालिका ईओ विनोद लाल शाह ने कहा कि दो-तीन आंतरिक सड़कों पर पैचवर्क का कार्य शुरू किया है. पोस्ट आफिस कॉलोनी और कोतवाली मार्ग पर कार्य चल रहा है. अन्य मार्गों पर भी जल्द ही सड़कों की मम्मरत की जाएगाी.

टिहरी: नगर क्षेत्र (Tehri District) की बदहाल आंतरिक सड़कें दुर्घटनाओं (tehri road bad condition) को दावत दे रही हैं. डीएम के सख्त निर्देशों के बावजूद पालिका सड़कों के पैचवर्क का भी कार्य नहीं करा पाई है. सड़कों पर गड्ढे, पैराफिट और नालियां जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं. नालियां बंद होने से सारा पानी सड़कों पर बह जा रहा है. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

टिहरी नगर पालिका (Tehri Municipality) की अनदेखी से शहर की आंतरिक सड़कों की दुर्दशा से स्थानीय लोगों में आक्रोश है. लंबे समय से आंतरिक सड़कें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हैं. लेकिन पालिका ध्यान देने को तैयार नहीं है. दोपहिया वाहन चालक जान जोखिम में डालकर यातायात कर रहे हैं. एक माह पूर्व डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने नागरिक मंच की शिकायत पर पालिका के ईओ को 10 दिन के भीतर हॉटमिक्स कार्य होने तक सड़कों के पैचवर्क का कार्य करने के निर्देश दिए थे. लेकिन पालिका के अधिकारी डीएम के आदेशों को भी अनसुना कर रहे हैं.
पढ़ें-देहरादूनः जन्मदिन पर CM धामी ने संकल्प दौड़ को दिखाई हरी झंडी, युवाओं से किया वादा

शहर के मोलधार से सेक्टर-5ए मार्ग पर सड़क के बुरे हाल हैं. जगह-जगह डामर उखड़ गया है. जिससे वहां बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं. इसके अलावा सेक्टर-8, सेक्टर 9बी, लोनिवि-बौराड़ी मार्ग, केमसारी मार्ग, जिला पंचायत मार्ग, बस अड्डा मार्ग भी बदहाल बना हुआ है. मुख्य सड़कें जो लोनिवि और एनएच खंड के पास हैं, उनकी स्थिति भी बहुत खराब है. लोनिवि ने पैचवर्क के नाम पर 4 बार काम किया है, लेकिन सड़कों की हालत जस की तस है. चंबा-नई टिहरी-बीपुरम मार्ग एनएच-707ए के अधीन है.
पढ़ें-ऋषिकेश के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर भ्रूण जांच कराने पहुंची गर्भवती, स्वास्थ्य विभाग करेगा काउंसलिंग

इस मार्ग पर भी यात्रा करना खतरे से खाली नहीं है. मंच के अध्यक्ष सुंदर लाल उनियाल, चंडी प्रसाद डबराल, जगजीत नेगी, मोहन सिंह रावत, देवेंद्र नौड़ियाल, कुलदीप पंवार, गंगा भगत नेगी का कहना है कि आंतरिक सड़कों की दुर्दशा को लेकर कई बार पालिका से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं नगर पालिका ईओ विनोद लाल शाह ने कहा कि दो-तीन आंतरिक सड़कों पर पैचवर्क का कार्य शुरू किया है. पोस्ट आफिस कॉलोनी और कोतवाली मार्ग पर कार्य चल रहा है. अन्य मार्गों पर भी जल्द ही सड़कों की मम्मरत की जाएगाी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.