धनौल्टी: प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. भारी बारिश के कारण मलबा आने से बीते दिन ऋषिकेश-गंगोत्री NH-94 कंडीसौड़ के रमौल धार में करीब 5 घंटे बाधित रहा. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. लेकिन देर रात मार्ग को दुरुस्त कर आवाजाही शुरू कर दी गई है.
मार्ग बंद होने के कारण कुछ लोग कई किमी पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचे. लोगों का कहना है कि मार्ग बंद होने के कई समय बाद भी मौके पर निर्माणदायी कंपनी एबीसीआई के लोग नहीं पहुंचे. जिस कारण लोग भूखे प्यासे मार्ग के दोनों तरफ फंसे रहे. लेकिन जगह-जगह मार्ग पर फैले कीचड़, मलबे और नालियों में मलबा भरने से लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: पिथौरागढ़: बारिश से चीन-नेपाल बॉर्डर रोड सहित दो दर्जन से अधिक सड़कें बंद
लोगों का कहना है कि इस संबंध में कई बार बीआरओ के अधिकारियों से शिकायत की गई. लेकिन आश्वासन के बाद भी कंपनी प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों ने प्रशासन से मानसून सीजन के दौरान मार्ग को आवाजाही के लिए दुरुस्त रखने व भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में मशीनों की तैनाती की मांग की.