टिहरीः ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग फकोट के पास भारी मलबा आने से बंद हो गया है. जिससे हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है. दो घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका, लेकिन सड़क नहीं खुल पाई. ऐसे में यात्रियों को गंतव्यों तक पहुंचने में देरी हो रही है. हैरानी बात तो तब हुई, जब बीआरओ ने सड़क खोलने की जहमत नहीं उठाई. जिस पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. तब जाकर एक जेसीबी मौके पर पहुंची और सड़क खोलने का कार्य चल रहा है.
दरअसल, गुरुवार को ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 (Rishikesh Gangotri National Highway) पर ऋषिकेश-चंबा के बीच फकोट के पास अचानक मलबा आ गया. जिससे सड़क बंद हो गई. ऐसे में दोनों ओर करीब 200 वाहनों की कतार लग गई. हालांकि, मौके पर जेसीबी मशीन मलबा हटा रही है, लेकिन यात्री काफी परेशान हो गए हैं. उनका कहना है कि बीआरओ समय पर जेसीबी लाकर मलबा हटा देता तो सड़क समय पर खुल जाती. अब उन्हें अपने गंतव्यों तक पहुंचने में देरी हो रही है. वहीं, खबर लिखे जाने तक हाइवे से आवाजाही सुचारू नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ेंः श्रीनगर में अचानकर बढ़ा डैम का जलस्तर, बीच धार में फंसे जेसीबी ड्राइवर, ऐसे बची जान
बता दें कि ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम किया गया है, लेकिन आरोप है कि ठेकेदारों ने मानकों और गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया है. जिससे बिना बारिश के भी मलबा आ रहा है और सड़क बंद हो रही है. उधर, बीआरओ की ओर से संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कोई भी जांच नहीं की और न ही कोई कार्रवाई की गई है. जिसका नतीजा ये हो रहा है कि बिन बरसात के भी आए दिन सड़क बंद हो रही है.