टिहरी: ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-94) पर भूस्खलन से राजमार्ग पिछले 27 घटों से बंद है. दोपहिया और छोटे वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है. जबकि, बड़े वाहनों और ट्रकों को प्लास्डा पुलिस चौकी और भद्रकाली में रोका गया है. वहीं, रास्ता खोलने का काम जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र नगर के कुमारखेड़ा में पहाड़ी दरकने से राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया. ऐसे में त्वरित कार्रवाई करते हुए बीआरओ की टीम ने दोपहिया और छोटे वाहनों को पीटीसी, धौड़ापानी और डागर मार्ग से भेजा. जबकि, भारी वाहनों को भूस्खलन वाली जगह से पहले ही रोका गया है. इसके साथ ही बीआरओ का मलबा हटाने का काम जारी है.
गौरतलब है कि 18 दिसंबर को मलबा हटाने के लिए दो जेसीबी लगाई गई थी, लेकिन 27 घंटे से मार्ग न खुलने के कारण दो जेसीबी और लगाई गई है.
ये भी पढ़ें: हल्द्वानी: वित्त मंत्रालय से मिली जमरानी बांध परियोजना को मंजूरी, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य
अब बात अगर मौसम की करें तो बीते 3 दिनों से नरेंद्र नगर में घना कोहरा छाया हुआ है. ऐसे में बीआरओ टीम को मलबा हटाने के काम में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मलबा देर शाम तक हटा दिया जाएगा.