ETV Bharat / state

लैंडस्लाइड के चलते ऋषिकेश गंगोत्री NH 94 बंद, टिहरी DM ने बाइक से आपदाग्रस्त क्षेत्रों का किया दौरा - Tehri DM visited the disaster affected areas by motorcycle

ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 कल दिन तक बंद रहेगा. बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण राजमार्ग बाधित है. एनएच की टीमें लगातार राजमार्ग को खोलने का काम कर रही हैं. फिलहाल यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही आज टिहरी जिलाधिकारी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा भी किया.

Tehri DM visited the disaster affected areas by motorcycle
टिहरी DM ने मोटरसाइकिल से किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा
author img

By

Published : Aug 21, 2022, 7:22 PM IST

Updated : Aug 21, 2022, 9:22 PM IST

टिहरी: जिले में भारी बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 (Rishikesh Gangotri National Highway 94 blocked) एक बार फिर से नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा में चाचा भतीजा होटल के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो गया है. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94(Rishikesh Gangotri National Highway 94 blocked) देर रात के 1 बजे से बंद है. जिसके कारण राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं.

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 कल दिन तक बंद रहेगा. साथ ही आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ सौरभ गहरवार आज मोटर साइकिल से कुमाल्डा, रगड़गांव, सेरा, घुड़साल गांव, सेंदुलगांव, तोलियकाटल, कुंड सकलाना, चिपल्टी आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

ऋषिकेश गंगोत्री NH 94 बंद.

उप जिला अधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी के अनुसार देहरादून, ऋषिकेश जाने के लिए चंबा से वाया मसूरी एवं गजा से वाया देवप्रयाग जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. एनएच के द्वारा मशीनों से हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. बारिश के चलते दिक्कतों का सामने आ रही हैं. स्थानीय प्रशासन में पुलिस ने एनएच पर काम करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द मलबा हटाकर रोड को यातायात के लिए सुचारू किया जाए.

पढे़ं- उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश से हाहाकार, अब तक 7 की मौत, 263 सड़कें बंद

बता दें प्रदेश में बारिश से तीन जिलों में 263 सड़कें बंद हो गई हैं. जिसमें 105 पीडब्लूडी, 13 स्टेट हाईवे, 144 पीएमजीएसवाई के साथ ही एक एनएच सड़क बंद हुई है. हालांकि, अभी भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं.

जिलाधिकारी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण: सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ सौरभ गहरवार आज मोटर साइकिल से कुमाल्डा, रगड़गांव, सेरा, घुड़साल गांव, सेंदुलगांव, तोलियकाटल, कुंड सकलाना, चिपल्टी आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया.

जनपद के जौनपुर एवं चम्बा ब्लॉक में 19 अगस्त की रात से शुरू हुई अतिवृष्टि एवं बदल फटने से लगभग 300 परिवार प्रभावित हुए हैं. आपदा की सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन द्वारा तत्काल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर रेस्क्यू के कार्य किए गए. जिला प्रशासन ने धौलागिरी में 6 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के 6 परिवारों को प्रति परिवार 1 लाख एक हजार 900 की धनराशि उपलब्ध कराई. इसके साथ ही श्रीपुर में 2 आंशिक क्षतिग्रस्त भवनों के 02 परिवारों को प्रति परिवार 52 हजार की धनराशि दी.

टिहरी: जिले में भारी बारिश के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94 (Rishikesh Gangotri National Highway 94 blocked) एक बार फिर से नरेंद्रनगर के कुमारखेड़ा में चाचा भतीजा होटल के पास पहाड़ी से मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो गया है. ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग-94(Rishikesh Gangotri National Highway 94 blocked) देर रात के 1 बजे से बंद है. जिसके कारण राजमार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं.

बताया जा रहा है कि ऋषिकेश गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 94 कल दिन तक बंद रहेगा. साथ ही आज जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ सौरभ गहरवार आज मोटर साइकिल से कुमाल्डा, रगड़गांव, सेरा, घुड़साल गांव, सेंदुलगांव, तोलियकाटल, कुंड सकलाना, चिपल्टी आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया.

ऋषिकेश गंगोत्री NH 94 बंद.

उप जिला अधिकारी नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी के अनुसार देहरादून, ऋषिकेश जाने के लिए चंबा से वाया मसूरी एवं गजा से वाया देवप्रयाग जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. एनएच के द्वारा मशीनों से हाईवे को खोलने का प्रयास किया जा रहा है. बारिश के चलते दिक्कतों का सामने आ रही हैं. स्थानीय प्रशासन में पुलिस ने एनएच पर काम करने वाली एजेंसियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द मलबा हटाकर रोड को यातायात के लिए सुचारू किया जाए.

पढे़ं- उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बारिश से हाहाकार, अब तक 7 की मौत, 263 सड़कें बंद

बता दें प्रदेश में बारिश से तीन जिलों में 263 सड़कें बंद हो गई हैं. जिसमें 105 पीडब्लूडी, 13 स्टेट हाईवे, 144 पीएमजीएसवाई के साथ ही एक एनएच सड़क बंद हुई है. हालांकि, अभी भी एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं.

जिलाधिकारी ने किया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण: सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डॉ सौरभ गहरवार आज मोटर साइकिल से कुमाल्डा, रगड़गांव, सेरा, घुड़साल गांव, सेंदुलगांव, तोलियकाटल, कुंड सकलाना, चिपल्टी आदि आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. साथ ही उन्होंने आपदा से हुए नुकसान का जायजा भी लिया.

जनपद के जौनपुर एवं चम्बा ब्लॉक में 19 अगस्त की रात से शुरू हुई अतिवृष्टि एवं बदल फटने से लगभग 300 परिवार प्रभावित हुए हैं. आपदा की सूचना प्राप्त होते ही जिला प्रशासन द्वारा तत्काल आपदा प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर रेस्क्यू के कार्य किए गए. जिला प्रशासन ने धौलागिरी में 6 पूर्ण क्षतिग्रस्त भवनों के 6 परिवारों को प्रति परिवार 1 लाख एक हजार 900 की धनराशि उपलब्ध कराई. इसके साथ ही श्रीपुर में 2 आंशिक क्षतिग्रस्त भवनों के 02 परिवारों को प्रति परिवार 52 हजार की धनराशि दी.

Last Updated : Aug 21, 2022, 9:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.