ETV Bharat / state

ट्रक चालक भूखे-प्यासे कर रहे जरूरी सामान की सप्लाई, आवाजाही में बाधित मार्ग बन रहा रोड़ा - कोविड-19 के खिलाफ जंग लड़ रहे कर्मवीर

कोविड-19 के कहर ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है. वहीं ट्रक चालकों का एक वर्ग ऐसा भी है, जो भूखे- प्यासे ही लोगों तक जरूरी सामान पहुंचा रहे हैं.

dhanolti news
कोविड-19 के कहर से लड़ रहे कर्मवीर.
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 10:50 AM IST

Updated : Mar 29, 2020, 11:57 AM IST

धनौल्टी: कोविड-19 के कहर ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है. इस महामारी से लड़ने के लिए जहां प्रशासन मुस्तैदी के साथ खड़ा है. वहीं दूसरी ओर ट्रक चालकों का एक वर्ग ऐसा भी है, जो भूखे प्यासे अपने परिवार से दूर रह रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में रात दिन एक कर अपने घरों में कैद हो चुके लोगों तक जरूरी सामान की सप्लाई कर रहा है.

ट्रक चालक भूखे-प्यासे कर रहे जरूरी सामान की सप्लाई.

ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर ट्रक चालक सरकारी गल्ले राशन को लेकर उत्तरकाशी के लिए निकले. उन्होंने बताया कि 27 मार्च को ऋषिकेश से निकले, लेकिन बारिश होने से जगह-जगह लैंड स्लाइड और बोल्डर गिरे हैं. जिससे आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई जगह स्वयं मार्ग खोलकर चालक आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में घर से दूर मजदूर, मीलों पैदल चलने को मजबूर

मार्ग पर कहीं भी खाना की व्यवस्था नहीं है. जिस बजह से वह अभी भी भूखे-प्यासे ही सफर करने को मजबूर हैं. लॉकडाउन की बजह से मार्ग पर टायर पंचर की दुकानें तक बंद हैं. सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि कंपनियों को ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग करनी चाहिए, जिससे मार्ग में आवागमन सुचारू बना रहे.

धनौल्टी: कोविड-19 के कहर ने पूरे विश्व को हिलाकर रख दिया है. इस महामारी से लड़ने के लिए जहां प्रशासन मुस्तैदी के साथ खड़ा है. वहीं दूसरी ओर ट्रक चालकों का एक वर्ग ऐसा भी है, जो भूखे प्यासे अपने परिवार से दूर रह रहे हैं. पहाड़ी क्षेत्रों में रात दिन एक कर अपने घरों में कैद हो चुके लोगों तक जरूरी सामान की सप्लाई कर रहा है.

ट्रक चालक भूखे-प्यासे कर रहे जरूरी सामान की सप्लाई.

ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर ट्रक चालक सरकारी गल्ले राशन को लेकर उत्तरकाशी के लिए निकले. उन्होंने बताया कि 27 मार्च को ऋषिकेश से निकले, लेकिन बारिश होने से जगह-जगह लैंड स्लाइड और बोल्डर गिरे हैं. जिससे आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और कई जगह स्वयं मार्ग खोलकर चालक आगे बढ़ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में घर से दूर मजदूर, मीलों पैदल चलने को मजबूर

मार्ग पर कहीं भी खाना की व्यवस्था नहीं है. जिस बजह से वह अभी भी भूखे-प्यासे ही सफर करने को मजबूर हैं. लॉकडाउन की बजह से मार्ग पर टायर पंचर की दुकानें तक बंद हैं. सड़क निर्माण कार्य में लगी कंपनियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि कंपनियों को ऐसे स्थानों पर पेट्रोलिंग करनी चाहिए, जिससे मार्ग में आवागमन सुचारू बना रहे.

Last Updated : Mar 29, 2020, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.