टिहरी: इस वक्त की बड़ी खबर टिहरी से आ रही है. टिहरी के काण्डीखाल के समीप डाबरी में लैंडस्लाइड के चलते ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे बंद हो गया है. लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर मलबा फैल गया है. जिसकी वजह से दोनों तरफ भीषण जाम लग गया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों के मुताबिक इस समय डाबरी में करीब 100 से अधिक वाहन फंसे हुए हैं.
यात्रियों का आरोप है कि ऑल वेदर रोड का काम करने वाली संस्था द्वारा सड़कों का निर्माण सही तरीके से नहीं किया जा रहा है, जिसकी वजह से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. रास्ता बंद होने की सूचना के बाद जिला प्रशासन की टीम सड़क से मलबा हटाने में जुट गई है.
पढ़ें: गलोगी पावर हाउस के पास फिर आया मलबा, मसूरी-देहरादून मार्ग एक घंटे रहा बंद
उत्तराखंड में डेंजर जोन: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में यात्रा करना इन दिनों खतरे से खाली नहीं है. प्रदेश में इस समय करीब 84 डेंजर जोन (भूस्खलन क्षेत्र) सक्रिय हैं, जो आए दिन सड़कों को बाधित कर रहे हैं. अकेले टिहरी क्षेत्र में ऋषिकेश-गंगोत्री और बदरीनाथ हाईवे ऑलवेदर रोड के 150 किमी हिस्से में 60 डेंजर जोन चिह्नित किए गए हैं.