धनौल्टीः टिहरी के धनौल्टी में नमामि गंगे परियोजना के अन्तर्गत राजस्व विभाग कंडीसौड़ के द्वारा मुख्य बाजार से भागीरथी नदी के तट तक स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस अभियान में कंडीसौड़ राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय व्यापारी, ग्राम प्रहरी और होमगार्ड के जवानों ने भी हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ेंः पूर्णागिरि धाम को ट्रस्ट बनाने की खुशी में बांटी मिठाई
राजस्व रजिस्ट्रार कानूनगो गंगा पेटवाल ने बताया कि इस स्वच्छता अभियान को निर्मल गंगा, अविरल गंगा श्लोगन के संकल्प के साथ चलाया गया है. इसके तहत बाजार में पॉलीथिन, कूडे़ कचरे को एकत्रित कर सफाई की गई. बाजार में जगह-जगह कूड़ेदान लगाए गए हैं साथ ही बैनर के साथ जन जागरूकता अभियान चलाया गया.