प्रतापनगर: उत्तराखंड के 9 जिलों में लॉकडाउन में ढील देने के सरकार के फैसले से पहाड़ के सभी बाजारों में रौनक वापस लौट आई है. बता दें, उत्तराखंड सरकार ने राज्य के 9 जिलों में सुबह 7:00 बजे से 1:00 बजे तक सभी दुकानों के खोलने के आदेश के बाद आज बाजारों में रौनक देखने को मिली, इस दौरान पुलिस प्रशासन ने लोगों को लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का भी पाठ पढ़ाया.
वहीं, पुलिस प्रशासन ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर 10 वाहन चालकों का नकदी चालान काटा, जिससे 16000 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ. साथ ही लोगों को हिदायत दी गई कि यदि इस तरह का उल्लंघन होता रहा तो पुलिस ऐसे ही कार्रवाई करती रहेगी. वहीं, पुलिस प्रशासन ने लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाने के साथ ही बाजार में अनावश्यक भीड़ न लगाने की भी की अपील की है.
पढ़े- देहरादून: बेसहारों के बने अन्नदाता, इस चौकी की चर्चा है हर तरफ...
बता दें, लॉकडाउन में ढील दिए जाने के कारण बाजारों में लोगों की भीड़ बढ़ रही है, जिससे लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णता पालन नहीं कर रहे हैं. जो इस समय एक गंभीर समस्या बन सकती है.