टिहरी: जिले में डोबरा-चांठी पुल का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसका टेंडर लोक निर्माण विभाग ने कोरिया कंसल्टेंट को दिया है. इस निर्माण कार्य में तकरीबन 352 संस्पेंडर लगाए गए हैं. विभागीय अधिकारियों ने कंसल्टेंट कंपनी से पुल में लगे संस्पेंडर की रिपोर्ट मांगी है. बताया जा रहा है कि विभागीय अधिकारी पुल के सस्पेंडर पर आए वजन के हिसाब से आगे की रणनीति तैयार करेंगे. वहीं, टेंडर लेने वाली कंपनी ने पुल पर लगे संस्पेंडर पर आ रहे वजन की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है, कि इस पुल की क्षमता 20 टन तक है और इसके ऊपर लगभग 7 टन तक आवागमन हो सकेगा. लोक निर्माण विभाग अधिशासी अभियंता एसएस मखलोगा ने बताया, कि अभी प्रोफाइल करेक्शन का काम चल रहा है. पुल पर लगे संस्पेंडर पर कितना वजन आ रहा है, उसकी भी टेस्टिंग की जा रही है. टेस्टिंग होने के बाद इसकी रिपोर्ट बना कर कोरिया कंसल्टेंट को मेल कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: रिटायर होने के बाद भी कर रहे देश सेवा, पूर्व सैनिकों ने पीएम और सीएम फंड में दिया योगदान
जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार की ओर से इस पुल के निर्माण के लिए लगभग 75 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है. बताया जा रहा है, कि पुल का निर्माण अंतिम चरणों में है. इस पुल का उद्घाटन अप्रैल में होना था. लॉकडाउन की वजह से पुल के अंतिम चरणों के कार्य में रुकावट हो गई है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन की दोहरी मार झेल रहे गरीब, राशन किट में निकल रहे कीड़े
निर्माणाधीन डोबरा-चांठी पुल की कुल लंबाई 725 मीटर है, जिसमें 440 मीटर सस्पेंशन ब्रिज है. इसके अलावा 260 मीटर आरसीसी डोबरा साइड और 25 मीटर स्टील गार्डर चांठी साइड है. पुल की कुल औसत चौड़ाई 7 मीटर है, जिसमें मोटर मार्ग की चौड़ाई 5.50 मीटर है. फुटपाथ की चौड़ाई 0.75 मीटर है. पुल का निर्माण सड़क के दोनों ओर हो रहा है.