टिहरीः घनसाली विधानसभा के बालगंगा तहसील के चमियाला केमर गांव के पूरब सिंह पोखरियाल की जापान में मौत हो गई है. जिससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों ने पीएम मोदी और उत्तराखंड सरकार से शव को भारत लाने की मांग की है, ताकि उनका आखिरी दर्शन कर सकें.
जानकारी के मुताबिक, टिहरी के चमियाला केमर गांव निवासी पूरब सिंह पोखरियाल करीब 15 सालों से जापान में रह रहे थे. पूरब सिंह जापान के 6-12, Konohanacho, Gifu Shi, Guru Kem स्थित एक होटल में नौकरी करते थे. जिनकी मंगलवार सुबह अचानक मौत (Purab Singh Pokhriyal died in Japan) हो गई. उनकी मौत की सूचना परिजनों को जापान से दोपहर के समय मिली. जिसके बाद गांव में मातम छाया है. जबकि, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
परिजनों की मानें तो कुछ दिन पहले ही परिजनों से उनकी फोन पर बात हुई थी. वर्तमान में पूरब सिंह पोखरियाल का परिवार देहरादून के भानियावाला में रहता है. उनके एक बेटा और बेटी हैं. हाल ही में ही उनकी बेटी की शादी हुई है. जबकि, बेटा बीटेक की पढ़ाई पूरी कर रोजगार की तलाश में है. गांव में बूढ़े माता पिता, तीन भाई और चार बहनें हैं.
वहीं, पूरब पोखरियाल के निधन की खबर के बाद घनसाली के चमियाला में मातम छाया हुआ है. वहीं, मृतक के परिजनों और पूर्व विधायक भीम लाल आर्य (Former MLA Bhim Lal Arya) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तराखंड सरकार से पूरब सिंह पोखरियाल के शव को भारत लाने की मांग (Purab Pokhriyal Died Body) की है. ताकि, परिजन आखिरी दर्शन कर सके और हिंदू रीति रिवाज के अनुसार अंतिम संस्कार किया जा सके.