टिहरी: राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ (Tehri Primary Teachers Association) ने जाखणीधार बीईओ पर एक शिक्षिका के साथ अभ्रदता का आरोप लगाया है. उन्होंने डीएम को दिए ज्ञापन में कहा कि विवादित शिक्षाधिकारी के खिलाफ शीघ्र ही अनुशासनात्मक कार्रवाई कर जिले से बाहर तबादला करने की मांग की. साथ ही संगठन ने कार्रवाई न होने पर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है. कहा कि पूर्व में भी उक्त अधिकारी कई बार विवादों में शामिल रहे हैं..
प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह नेगी और जिला मंत्री प्रीतम सिंह बत्र्वाल ने डीएम को दिए ज्ञापन में बताया कि राजकीय प्राथमिक स्कूल मठ उप्पू में सहायक अध्यापिका के पद पर कार्यरत नंदिनी गुसाईं ने हाईस्कूल में अध्ययनरत बेटे की परीक्षा तैयारी के लिए 25 दिन के सीसीएल अवकाश आवेदन किया था. लेकिन थौलधार ब्लॉक के बीईओ के चार्ज पर कार्यरत शिक्षाधिकारी धनवीर सिंह ने 15 दिन का ही अवकाश स्वीकृत किया. अवकाश बढ़ाने के लिए शिक्षिका 19 अप्रैल को उनके कार्यालय थौलधार से लेकर जिला मुख्यालय और जाखणीधार स्थित उनके कार्यालय गई.
पढ़ें-पौड़ी: बिना आदेश स्कूल बंद करने पर शिक्षिका निलंबित
लेकिन वह ऑफिस में नहीं मिले तो शिक्षाधिकारी के जाखणीधार स्थिति आवास पर जाना पड़ा. वहां पहुंचने पर शिक्षाधिकारी ने शिक्षिका के साथ गाली-गलौच कर अभद्रता (teacher misbehavior indecency) की. उन्होंने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी का इस तरह महिला शिक्षक के साथ अभ्रदता करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. वहीं मामले में बीईओ धनवीर सिंह ने कहा कि शिक्षिका ने कमरे में आते ही अपशब्दों का प्रयोग किया. छुट्टी के लिए उन्हें बीईओ कार्यालय में संपर्क करने को कहा गया था. कहा कि उन पर लगाए आरोप निराधार हैं.