टिहरी: जाखणीधार की पूर्व प्रमुख बेबी असवाल को महिला उद्यमिता विकास परिषद का अध्यक्ष और जाखणीधार के पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख प्रेमदत्त जुयाल को उत्तराखंड कृषक मित्र परिषद के उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया है. दोनों दर्जाधारियों का जिला मुख्यालय पहुंचने पर कायकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
दायित्वधारी प्रेमदत्त जुयाल और बेबी असवाल का जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने मिष्ठान वितरण कर प्रदेश नेतृत्व और सरकार का आभार जताया. जिलाध्यक्ष रतूड़ी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने टिहरी जिले के कई लोगों को सरकार में जिम्मेदारी दी है, जिससे जिले का कद और बढ़ गया है. कार्यकर्ता मिशन 2022 की तैयारी में जुट जाएं.
पढ़ें- मिलिए लकड़ी के इन कलाकारों से, पीढ़ियों से संजोए हुए हैं काष्ठकला
राज्यमंत्री जुयाल ने कहा कि उन्हें किसानों से संबंधित विभाग मिला है. घसियारी योजना सहित किसानों की आय दोगुना करने के लिए दिन-रात कार्य करेंगे. बेबी असवाल ने कहा महिला उत्थान, प्रशिक्षण और स्वरोजागर के लिए सरकार की योजनाओं के माध्यम से कार्य कर लाभ पहुंचाएंगी.