ETV Bharat / state

बर्फबारी में फंसे 75 लोगों को किया रेस्क्यू, SDRF और पुलिस बनी देवदूत - धनौल्टी बर्फबारी में फंसे लोग समाचार

कद्दू-सत्यों-रायपुर मोटरमार्ग पर आनंद चौक के आस पास कुछ लोग बर्फबारी में फंस गए थे. वहीं, 13 वाहनों में फंसे इन 75 लोगों को पुलिस और एसडीआरफ की टीम ने सकुशल रेस्क्यू कर लिया है.

धनौल्टी बर्फबारी न्यूज, dhanaulti snowfall updates
बर्फबारी में फंसे लोग.
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 10:44 PM IST

धनौल्टी : कद्दूखाल-सत्यों-रायपुर मोटरमार्ग पर आनंद चौक के पास कुछ लोग बर्फबारी में फंसे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कुमाल्डा चौकी प्रभारी और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वहीं, रास्ते में भारी बर्फ जमा होने के कारण पुलिस टीम पैदल चलकर कड़ी मशक्कत के बाद आनंद चौक पर पहुंची. जहां करीब 13 वाहनों में फंसे करीब 75 लोगों को रेस्क्यू किया गया. जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी.

बर्फबारी में फंसे 75 लोगों को किया रेस्क्यू.

वहीं, इन सभी लोगों को गाड़ियों से बाहर निकालकर अलाव की व्यवस्था की गई. साथ ही भारी बर्फबारी को देखते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए पुलिस ने यहां रात्रि विश्राम का प्रबन्ध भी किया. जिसके बाद गुरुवार सुबह ही सभी लोगों को सकुशल उनके घरों के लिए रवाना कर दिया. इस रेस्क्यू में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों के अलावा स्थानीय लोगों का भी अहम योगदान रहा.

यह भी पढ़ें-Video: केदारनाथ हाईवे पर मलबे की चपेट में आई कार, बमुश्किल बची ड्राइवर की जान

उधर, दूसरी ओर सुवाखोली से धनौल्टी जाने वाली रोड पर भारी बर्फ जमने के कारण काफी वाहन सुवाखोली-धनौल्टी रोड पर फंस गए थे. थाना थत्यूड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से रोड पर जमी बर्फ पर हटाया. जिसके बाद सभी वाहनों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

धनौल्टी : कद्दूखाल-सत्यों-रायपुर मोटरमार्ग पर आनंद चौक के पास कुछ लोग बर्फबारी में फंसे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद कुमाल्डा चौकी प्रभारी और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई. वहीं, रास्ते में भारी बर्फ जमा होने के कारण पुलिस टीम पैदल चलकर कड़ी मशक्कत के बाद आनंद चौक पर पहुंची. जहां करीब 13 वाहनों में फंसे करीब 75 लोगों को रेस्क्यू किया गया. जिनमें बच्चे और महिलाएं भी शामिल थी.

बर्फबारी में फंसे 75 लोगों को किया रेस्क्यू.

वहीं, इन सभी लोगों को गाड़ियों से बाहर निकालकर अलाव की व्यवस्था की गई. साथ ही भारी बर्फबारी को देखते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए पुलिस ने यहां रात्रि विश्राम का प्रबन्ध भी किया. जिसके बाद गुरुवार सुबह ही सभी लोगों को सकुशल उनके घरों के लिए रवाना कर दिया. इस रेस्क्यू में पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों के अलावा स्थानीय लोगों का भी अहम योगदान रहा.

यह भी पढ़ें-Video: केदारनाथ हाईवे पर मलबे की चपेट में आई कार, बमुश्किल बची ड्राइवर की जान

उधर, दूसरी ओर सुवाखोली से धनौल्टी जाने वाली रोड पर भारी बर्फ जमने के कारण काफी वाहन सुवाखोली-धनौल्टी रोड पर फंस गए थे. थाना थत्यूड़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जेसीबी के माध्यम से रोड पर जमी बर्फ पर हटाया. जिसके बाद सभी वाहनों को उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया.

Intro:बर्फबारी में फंसे 75लोगों को पुलिस ने रेसक्यू कर निकालाBody:

धनोल्टी
स्लग- बर्फबारी में फंसे 75 व्यक्तियों को पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला

एंकर-कल दिनांक 08 जनवरी समय रात्रि करीब 22:00 बजे डेल्टा के माध्यम से सूचना मिली थी कि कद्दूखाल-सत्यों-रायपुर मोटरमार्ग पर आनंद चौक के आस पास कुछ लोग बर्फवारी में फंसे है। सूचना पाकर कुमाल्डा चौकी प्रभारी मय कानि0 आशीष गुड़ियाल व संदीप के मौके के लिए रवाना हुए।किन्तु आनन्द चौक से करीब 9 km पहले ही सड़क पर भारी मात्रा में बर्फ जमा होने के कारण पुलिसकर्मियों का वाहन आगे नही जा पाया । जिसके बाद पुलिस टीम पैदल चलकर कड़ी मशकत के बाद आनंद चौक पर पहुंची ।मौके पर 13 वाहनों में करीब 75 लोग जिनमे बच्चे व महिलाये भी शामिल थी बर्फ में फंसे हुए थे । जिनको पुलिस के द्वारा गाड़ियों से बाहर निकालकर अलाव की व्यवस्था की गई साथ ही स्थानीय दुकानदार से कड़ी ठंड में बर्फ़ में फंसे व्यक्तियों के लिए चाय का प्रबन्ध किया गया। भारी बर्फवारी को देखते हुए महिलाओं और बच्चों के लिए पुलिस द्वारा रात मे रहने के लिए भी प्रबन्ध किया गया
आज प्रातः होते ही सभी लोगों को सकुशल निकालकर उनके घरों को भेजा गया।उक्त कार्य मे s d r f के जवानों का भी अहम योगदान रहा।

वही दूसरी ओर सुवाखोली से धनोल्टी जाने वाली रोड पर अत्यधिक बर्फ गिरने के कारण काफी वाहन सुवाखोली-धनोल्की रोड पर फसं गये थे। जिस पर थाना थत्यूड पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुए JCB के माध्य से रोड से बर्फ को हटाया गया तथा बर्फ में फसे वाहनों को सकुशल निकाल कर रवाना किया गया




Conclusion:बर्फबारी में फंसे 75लोगों को पुलिस ने रेसक्यू कर निकाला पुलिस को सूचना मिलते ही टिहरी पुलिस रात को ही आन्न्द चौक पहुँची और लोगों के लिए अलाव और चाय की व्यवस्था की सुबह होते ही उन्हे बर्फबारी से बहार निकालकर घरों को भेज दिया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.