टिहरी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से इसकी अलग-अलग तस्वीरें भी सामने आ रही हैं. ऐसा ही एक वाक्या टिहरी जिले के घनसाली से सामने आया. जहां पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बेवजह सड़कों पर घूमने वालों को मुर्गा बनाया. इतना ही नहीं पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे लोगों से कुकड़ू-कू भी करवाया.
दरअसल, लॉकडाउन को देखते हुए घनसाली पुलिस ने एक मुहिम चलाई है. जिसके तहत बिना कारण सड़क पर घूमने वाले लोगों, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. सोमवार को लॉकडाउन के तय समय के बाद पुलिस को कुछ युवा घूमते नजर आये. जैसे ही पुलिस इनकी गाड़ी की ओर बढ़ी ये सभी गाड़ी छोड़ वहां से रफूचक्कर हो गए.
पढ़ें-कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, 31 मार्च को छूट वापसी के फैसले को बताया गलत
मगर कुछ देर बाद ये युवा पुलिस के हत्थे चढ़ गये. फिर क्या था, घनसाली पुलिस ने सड़क पर बैखौफ घूम रहे युवाओं को सड़क पर ही मुर्गा बना डाला. इतनी ही नहीं इन युवकों से पुलिस ने कुकड़ू-कू भी करवाया. बाद में पुलिस ने इन युवाओं को समझाते हुए छोड़ दिया. पुलिस ने कहा कि कई बार लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है. मगर बावजूद इसके, लोग समझने को तैयार नहीं हैं.